SUV की बिक्री ने कंपनी को किया मालामाल, Mahindra भी जमकर बेच रही ये कॉम्पैक्ट एसयूवी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

SUV की बिक्री ने कंपनी को किया मालामाल, Mahindra भी जमकर बेच रही ये कॉम्पैक्ट एसयूवी

pic


ऐसे में पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट की माने तो कंपनियों ने नवंबर 2022 में अपनी सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में कुल 56,775 यूनिट्स की बिक्री की है। यह आंकड़ा नवंबर 2021 में 44571 यूनाइट पर था।

इस आधार पर कह सकते हैं कि इस सेगमेंट में गाड़ियों की बिक्री में 27.38 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है। आपको बता दें कि इस सेगमेंट में आपको टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा XUV300, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और होंडा WRV जैसी गाड़ियां देखने को मिल जाती हैं। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कई महीनों से बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी बनी हुई है। आज हम इस रिपोर्ट में नवंबर 2022 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी के बारे में आपको बताएंगे।

पहले नंबर पर रही टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

कंपनी की यह एसयूवी 15,871 यूनिट्स की सेल के साथ बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रही। पिछले साल इसी महीने यानी नवंबर 2021 में इसकी कुल 9,831 यूनिट्स बिकी थी। कंपनी ने इसकी सेल में 61.44 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है।

दूसरे नंबर पर रही मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza)

कंपनी की यह एसयूवी 11,324 यूनिट्स की सेल के साथ बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रही। पिछले साल इसी महीने यानी नवंबर 2021 में इसकी कुल 10,760 यूनिट्स बिकी थी। कंपनी ने इसकी सेल में 5.24 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है।

तीसरे नंबर पर रही हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)

कंपनी की यह एसयूवी 10,738 यूनिट्स की सेल के साथ बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रही। पिछले साल इसी महीने यानी नवंबर 2021 में इसकी कुल 7,932 यूनिट्स बिकी थी। कंपनी ने इसकी सेल में 35.38 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है।

चौथे नंबर पर रही किआ सॉनेट (Kia Sonet)

कंपनी की यह एसयूवी 7,834 यूनिट्स की सेल के साथ बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रही। पिछले साल इसी महीने यानी नवंबर 2021 में इसकी कुल 4,719 यूनिट्स बिकी थी। कंपनी ने इसकी सेल में 66.01 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है।

पांचवे नंबर पर रही Mahindra XUV300

कंपनी की यह एसयूवी 5,903 यूनिट्स की सेल के साथ बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रही। पिछले साल इसी महीने यानी नवंबर 2021 में इसकी कुल 4,005 यूनिट्स बिकी थी। कंपनी ने इसकी सेल में 47.39 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है।