रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की टेंशन, LIC ने पेश की गजब की Policy

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की टेंशन, LIC ने पेश की गजब की Policy

pic


देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी समय-समय पर लोगों के लिए कई तरह की स्कीम्स लेकर आते रहता है। इसी क्रम में अब एलआईसी बुढ़ापे को सिक्योर करने के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम में निवेश कर आप बुढ़ापे के खर्च को आसानी से मेंटेन कर सकते है। इस स्कीम का नाम है ‘जीवन शांति पॉलिसी’। इस पॉलिसी में आपको एक बार निवेश करने पर जीवन भर गारंटी के साथ पेंशन मिलेगी।


क्या है जीवन शांति स्कीम

जीवन शांति पॉलिसी एलआईसी के पुराने प्लान जीवन लक्ष्य प्लान जैसी है। इसमें आपके पास दो ऑप्शन मिलते हैं. पहला है इमीडिएट एन्युटी और दूसरा है डेफ्फर्ड एन्युटी। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। पहले यानी इमीडिएट एन्युटी के तहत पॉलिसी लेने के तुरंत बाद पेंशन की सुविधा शुरू हो जाती है.

वही दूसरे यानी डेफ्फर्ड एन्युटी में पॉलिसी लेने के 5, 10, 15, 20 साल बाद पेंशन की सुविधा मिलती है। अगर आप चाहे तो अपनी पेंशन तुरंत भी शुरू करा सकते है।

ऐसे बनेगी पेंशन

जीवन शांति पॉलिसी के तहत पेंशन की रकम निश्चित नहीं है आपके निवेश, उम्र और डिफरमेंट पीरियड के अनुसार आपको पेंशन मिलेगी। ध्यान दे निवेश और पेंशन शुरू होने की बीच की अवधि जितनी ज्यादा होगी आपको पेंशन उतनी मिलेगी। एलआईसी आपके निवेश पर बन रहे फ़ीसदी के हिसाब से आपको पेंशन देता है।


जाने किसे मिलेगा फायदा

एलआईसी जीवन शांति स्कीम का लाभ कम से कम 30 वर्ष और अधिकतम 85 वर्ष के व्यक्ति ले सकते है। इसके अलावा इस स्कीम में पेंशन शुरू होने के एक साल बाद लोन लिया जा सकता है। यदि आप पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते है तो 3 महीने बाद कर सकते है।