कम कीमत और धाकड़ माइलेज वाली इन कारों का मार्केट में जलबा! यहां पर आप भी देखें शानदार Car की लिस्ट

हाल के महीनों में देश में पेट्रोल और डीजल के कीमतें आसमान छू रही है, जिससे लोगों में ज्यादा माइलेज वाले गाड़ियों की खरीदने में चर्चा आम हो गई है। जब बेहतर माइलेज की बात हो रही हों तो मारुति की कारें सबसे पहले आती है। वही कंपनी कम कीमत में कारों को सेल करती हैं, जिससे बेस्ट सेलिंग कार के लिस्ट में मारुती की कारें टॉप पर रहती है।
सेलेरियो, वैगनआर, ऑल्टो 800, डिजायर, स्विफ्ट, अर्टिगा, ईको से लेकर कंपनी के पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर कारें मौजूद हैं। अगर आप नई कार कों खरीदना चाहते हैं और जिसमें कम कीमत में धांकड़ माइलेज मिले तो ये खबर को पूरी पढ़े हैं।
Maruti Suzuki Celerio
माइलेज के मामले में Maruti Suzuki की टॉप कार के लिस्ट में नई सेलेरियो शामिल है। कंपनी हाल ही में नई सेलेरियो को मार्केट में उतारा है। जिसमें मारुति सिलेरियो की क़ीमत ₹ 5.23 लाख से शुरू होती है और ₹ 7.00 लाख (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है। सिलेरियो बेस मॉडल की कीमत सीएनजी में ₹ 6.68 लाख है।
फीचर्स के मामले में सिलेरियो और भी धाकड़ हो गई है। आपको कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते है। बात यही खत्म नहीं होती इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट के साथ कई सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
वही नई सेलेरियो में के इंजन और माइलेज की बात करें तो, नया K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये कार स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। इस इंजन को 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इतना ही नहीं इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Maruti Suzuki Wagon R
माइलेज और सेल्ट के मामले में Maruti Suzuki Wagon R टॉप कार के लिस्ट में शामिल है। इस वैगनआर की कीमत 5.45 लाख से 7.20 लाख रुपए के बीच हैं।
वही फीचर्स के मामले में नए वैगनआर में हिल होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड), डुअल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्योरिटी अलार्म, फ्रंट फॉग लैंप, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक के आलावा कई सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
बता दे मारुति की वैगनआर हैचबैक 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ये कार CNG में 34.05km और Petrol AGS (में 25.19kmpl का जबरदस्त माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Alto 800
कंपनी की Maruti Suzuki Alto 800 कार भी जबरदस्त कार है। जिसे हाल ही में अपडेट किया गया है। वही कीमत के मामले में मारुति ऑल्टो 800 की कीमत/रेट 3.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) से शुरू होती है।
बात अगर Alto 800 के फीचर्स की करें तो मारुति ऑल्टो 800 की फीचर्स की करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले से कनेक्ट करता है। इसमें कीलैस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो भी दी गयी है। इसमें भी पैसेंजर सेफ्टी के लिए ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, ABS के साथ EBD जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
इस बजट की कार में BS6 नॉर्म्स से लैस 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कार को CNG मोड पर चलाने पर इंजन 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। वही मारुति ऑल्टो 800 का माइलेज 22.05 किमी/लीटर से 31.59 किलोमीटर/ किलोग्राम है।