Tata Punch के टक्कर में Mahindra की ये Micro SUV कर रही कमाल, हो सकती है अच्छा विकल्प

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Tata Punch के टक्कर में Mahindra की ये Micro SUV कर रही कमाल, हो सकती है अच्छा विकल्प

Mahindra KUV100 nx


इस कार का नाम कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल है। लेकिन इस कार से बहुत पहले ही महिंद्रा अपनी एक माइक्रो एसयूवी को बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इसमें 6 लोगो के बैठने के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है। वहीं इसकी कीमत भी कंपनी ने 6.18 लाख रुपये रखी है।

इस एसयूवी की कीमत है बहुत कम

देश के माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में Mahindra ने पहले ही अपनी पॉपुलर एसयूवी kuv100 nxt को उतार दिया है। इसे कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी भी कहा जाता है। इसकी कीमत देश के मार्केट में 6.18 लाख रुपये से लेकर 7.84 लाख रुपये के बीच है।

इसकी बिल्ट क्वालिटी बहुत बेहतर है और इसमें कंपनी कई एडवांस फीचर्स ऑफर करती है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको Mahindra KUV100 nxt के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Mahindra KUV100 nxt का इंजन और पावरट्रेन

कंपनी ने अपनी इस कार को चार वेरिएंट- K2+, K4+, K6+ और K8 के साथ बाजार में पेश किया है। इसमें आपको 5 सीटर (2+3) और 6 सीटर (3+3) ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। इस एसयूवी के 6 सीटर वेरिएंट में कंपनी आगे की तरफ भी 3 लोगों के बैठने की सुविधा उपलब्ध कराती है।

कंपनी ने इसमें 1198 सीसी का 3 सिलिंडर वाला BS6 पेट्रोल इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 82bhp का पावर और 114Nm का टॉर्क बनाने की है। इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी इसके आगे की तरफ डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक उपलब्ध कराती है।

Mahindra KUV100 nxt का लुक और फीचर्स

इस कार का लुक बहुत ही अग्रेसिव है। इसमें आपको मस्कुलर फ्रंट और रियर बंपर के साथ ही मस्कुलर बॉडी लाइन्स देखने को मिल जाते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 15 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल के साथ डुअल-चेंबर हेडलैंप, बेज़ेल सराउंड के साथ फॉग लैम्प्स, और पावर-फोल्डेबल ओआरवीएम कंपनी उपलब्ध कराती है। वहीं इस कार में कंपनी 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और यूएसबी कनेक्टिविटी भी ऑफर करती है।