इस SUV ने Thar को भी छोड़ा पीछे, खरीदने के लिए ग्राहकों में लगी होड़

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इस SUV ने Thar को भी छोड़ा पीछे, खरीदने के लिए ग्राहकों में लगी होड़

Jimny 5 Door


मारुति सुजुकी ने Auto Expo 2023 में अपनी ऑफरोडिंग एसयूवी Maruti Jimny को पेश किया है. इस एसयूवी का ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था. जबर्दस्त लुक और ऑल व्हील ड्राइव (4X4) सिस्टम के साथ मारुति जिम्नी की तुलना Mahindra Thar से हो रही है.

कंपनी ने 12 जनवरी को ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी. जिम्नी को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन बंपर बुकिंग्स मिलने के बाद भी यह महिंद्रा थार से पीछे रह गए. आइए जानते हैं कैसे?

मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि Maruti Jimny को शुरुआती 5 दिनों में ही 5,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं. जबकि पहले दो दिनों में इसे 3,000 बुकिंग्स मिली थी. हालांकि अगर इसकी तुलना महिंद्रा थार से की जाए तो जिम्नी पीछे रह जाती है.

बता दें कि महिंद्रा ने अक्टूबर 2020 में थार को नए अवतार में लॉन्च किया था. खास बात है कि लॉन्च के बाद इस SUV को सिर्फ 5 दिनों में ही 9,000 बुकिंग्स मिली थी. यानी जिम्नी और थार की बुकिंग्स में लगभग दोगुने का अंतर है.

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में महिंद्रा थार का RWD (रियर व्हील ड्राइव) वर्जन भी लॉन्च किया, जिसे 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है.

Jimny 5 Door vs Thar: डायमेंशन

डायमेंशन की बात करें तो महिंद्रा थार के आगे मारुति जिम्नी थोड़ी सी कमजोर नजर आ रही है. Mahidnra Thar 3 डोर वर्जन में भी 5 डोर Jimnu से ज्यादा ऊंची और चौड़ी है. हालांकि दोनों की लंबाई लगभग बराबर है. जिम्नी का व्हीलबेस थार से 140 मिमी ज्यादा लंबा है. ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में भी महिंद्रा थार 16mm ज्यादा ऑफर करती है.

इंजन और पावर

इंजन के मामले में भी Mahindra Thar जिम्नी एसयूवी को पछाड़ देती है. Mahindra Thar में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें 1.5L डीजल, 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल शामिल हैं.

इसमें 4X4 और रियर व्हील ड्राइव (4X2) की सुविधा मिलती है. जबकि Maruti Jimny को केवल 1.5 लीटर पेट्रोल मिलता है और इसमें सिर्फ 4X4 की सुविधा है.