TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड, खरीदने की लगी लोगों की लाइन

यह काफी आकर्षक लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें बड़ी बैटरी के साथ नए फीचर्स दिए गए थे। इसी साथ इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए थे। इन अपडेट्स के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया।
TVS iQube ने बनाया बिक्री में रिकॉर्ड
बात दें कि टीवीएस कंपनी ने पिछले साल मई में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट किया था। कंपनी ने इसमें बड़ी बैटरी के साथ नए फीचर्स दिए गए थे। इसी साथ इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए थे। वहीं इन अपडेट्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया।
बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की दिसंबर (2022) के महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हुई। दिसंबर महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की कुल 11,071 यूनिट बिकी हैं। किसी एक महीने में बिक्री का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। वहीं साल 2022 के नवंबर में 10,056 यूनिट, अक्टूबर में 8,103 यूनिट, सितंबर में 4,923 यूनिट, अगस्त में 4,418 यूनिट, जुलाई में 6,304 यूनिट, जून में 4,667 यूनिट, मई में 2,637 यूनिट और अप्रैल में 1,420 यूनिट बिकी थीं।
जैसे कि बताया कि अप्रैल 2022 में इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की 1,420 यूनिट थी, जिसके बाद ये बढ़कर 10000 यूनिट बिकीं। देखा जाए तो दिसंबर 2022 में 11,071 यूनिट पर पहुंच गई। जानकारी के लिए बता दें कि TVS iQube को मौजूदा समय में तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, एस और एसटी में बेचा जा रहा है। कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट और एस वेरिएंट में 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। वहीं टॉप-स्पेक एसटी वेरिएंट में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी यूनिट मिलती है।
देख अन्य कंपनी के होश उडे
TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं नए फीचर्स भारत में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी अच्छी डिमांड है। इसकी शुरूआती कीमत 1.15 लाख रुपये है। इस कंपनी को सिंगल चार्ज पर 75 KM तक चला सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर क्रमशः 100 किमी, 100 किमी और 145 किमी की अधिकतम रेंज दे सकता है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 99,130 रुपये है जबकि ‘S’ वेरिएंट की कीमत 1.04 लाख रुपये है। यह सारी कीमतें ऑन-रोड दिल्ली हैं। यह कीमत FAME II और राज्य सब्सिडी लगाने के बाद है।