यह है Kia का Big Daddy of Electric SUV, लंबाई चौड़ाई में है सबसे ज्यादा, यहां दिखी पहली झलक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

यह है Kia का Big Daddy of Electric SUV, लंबाई चौड़ाई में है सबसे ज्यादा, यहां दिखी पहली झलक

Kia-EV9


इस कार को बनाने में इको फ्रेंडली सामानों का प्रयोग हुआ है। इसमें फ्लैशलाइट मरीन इकोसिस्टम में जमा कचरे से निर्मित अप साईकिल गई सामग्रियों का उपयोग किया गया है। आसान भाषा में समझे तो समुद्र में जमा करें को बाहर निकाल कर इसे बनाया गया है। किया ने अपने बयान में बताया है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

यह कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन ऑपोजिट यूनाइटेड पर आधारित है। बॉर्न इलेक्ट्रिक के जैसे यह कांसेप्ट मॉडल बोल्ड फॉर नेचर पिलर पर आधारित है। यह इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के कांसेप्ट को बोल्ड लुक देने में मदद करती है।

इस एसयूवी को बेहद एग्रेसिव लुक दिया गया है। इसकी लंबाई 4930 मिली मीटर, चौड़ाई 2055 मिली मीटर ऊंचाई, 1790 मिलीमीटर और व्हीलबेस 3100 मिलीमीटर का है। इस डाइमेंशन के साथ यह दिखने में बेहद ही आकर्षक लगती है।

किया का कॉन्सेप्ट EV 9 E-GMP प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। यह कंपनी की एक इवी डेडीकेटेड प्लेटफार्म है। इसमें बैटरी, मोटर, पावर इलेक्ट्रिक सिस्टम और चेसिस शामिल है। इस प्लेटफार्म का व्हीलबेस स्केलेबल है, यही कारण है कि इसके जरिए कंपनी अलग-अलग तरह के कारों का निर्माण कर सकती है।

इसी प्लेटफार्म पर EV6 को बनाया जा रहा है जिसे जल्द ही भारत में भेजा जाएगा।

Kia KA4 भी हुई पेश

ऑटो एक्सपो में किया कि KA4 भी पेश हुई है। इसके डिजाइन को भी काफी बोल्ड रखा गया है। इस नई इलेक्ट्रिक कार में बिल्कुल नया एक्सटीरियर और शानदार लुक मिलता है। इसके एक्सटीरियर को भी कैलिफोर्निया स्थित डिजाइन स्टूडियो ने डिजाइन किया है।

इसी डिजाइन स्टूडियो ने टेलुराइड और 2021 सोरेंटो जैसी ग्लोबल अवॉर्ड विनिंग व्हीकल बनाया है।