मार्कट में ये हैं जबरदस्त खासियत के साथ तगड़ा Electric Scooter, 20 पैसे में दौड़ेगा 1km

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

मार्कट में ये हैं जबरदस्त खासियत के साथ तगड़ा Electric Scooter, 20 पैसे में दौड़ेगा 1km

pic


कंपनियों के ईवी के सेल्स बढ़ने के पीछे की वजह देश में पेट्रोल और डीजल के कीमत में इजाफा होना भी एक बड़ा कारण है। ऐसे में ईवी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए हम यहां पर रोज लाते रहते हैं।

आज हम यहां पर बात करने वाले हैं, Deltic electric के ई व्हीकल Deltic Drixx के बारे में जिसे आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज के लिए पसंद किया जा रहा है।

आप को बता दें कि देश में ईवी सेगमेंट अभी नया है, जिससे कई कंपनी इस नए सेक्टर में आ रही है, जो यूथ को टारगेट कर रही है। इस कढ़ी में हाल ही में Deltic Drixx इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च हुआ है।

जो लोगों के बीच में काफी पॉपूलर हो रहा है। ऐसे में यहां पर Deltic Drixx इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकर खरीदने का प्लान कर सकते हैं।

कीमत में खास है Deltic Drixx इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर कीमत की बात कि जाए तो कंपनी ने इसे 55,490 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 80,990 रुपये हो जाती है।

Deltic Drixx इलेक्ट्रिक स्कूटर का है गजब लुक और डिजाइन

Deltic Drixx एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो Deltic electric के द्वारा एक अलग अंदाज में पेश किया गया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐसा डिजाइन पेश किया है की लॉन्च होते ही युवाओं के दिलों पर राज करने लगी है। कम बजट वाले लोगों के लिए ये स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छा साबित होने वाला है।

Deltic Drixx इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी पैक और रेंज

Deltic Drixx इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है, कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 V, 34 Ah क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। और इस बैटरी के साथ 250W पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।

वही इस बैटरी पर आपको कम से कम पांच साल का वारंटी भी दिया जा रहा है जो बेहद खास है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नॉर्मल चार्जर से एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

Deltic Drixx इलेक्ट्रिक स्कूटर से मिलती है जबरदस्त रेंज

Deltic Drixx इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के अनुसार सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है। कंपनी का इसके रेंज को लेकर दावा है कि मात्र 20 पैसे में 1 किलोमीटर तक चलेगा

Deltic Drixx Electric Scooter फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सारे एडवांस्ड फीचर्स के साथ ईवी मार्केट में लॉन्च किया गया है। जिससे ग्राहकों को राइड करने में अच्छा फील आए। इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, फाइंड माय स्कूटर फंक्शन, रिवर्स मोशन स्विच, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, डीआरएलएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। वही कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में लोगों को फीचर्स की कमी नहीं महसूस होने वाली है।