Maruti Ertiga की टेंशन बढ़ाएगी Citreon की ये नई MPV, जानें क्या होंगे फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Maruti Ertiga की टेंशन बढ़ाएगी Citreon की ये नई MPV, जानें क्या होंगे फीचर्स

pic


Upcoming 7 Seater Car : फ्रांस की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Citroen के भारतीय बाजार में दो कार क्रमशः C3 हैचबैक और C5 एयरक्रॉस मौजूद हैं। अब कंपनी C3 पर आधारित एक नए 7-सीटर मॉडल पर काम कर रही है।

इसकी टेस्टिंग को भी कंपनी ने शुरू कर दिया है। इसे कंपनी मारुति सुजुकी एर्टिगा के मुकाबले में पेश कर सकती है। आपको बता दें कि अभी देश के MPV सेगमेंट में मारुति एर्टिगा की लोकप्रियता सबसे अधिक है।

इसके अलावा किआ कैरेंस भी इस सेगमेंट में पॉपुलर है। Citroen की नई एमपीवी का इन एमपीवी से करी टक्कर होने की उम्मीद है। नई Citroen 7-सीटर MPV का लुक C3 जैसा ही हो सकता है।

हालांकि, इसकी लंबी ज्यादा होगी और इसमें ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। टेस्टिंग के दौरान एक मॉडल को स्पॉट किया गया था। जिसमें C3 के 17-इंच व्हील के स्थान पर 16-इंच के व्हील लगे थे।

मॉडल की बॉडी के चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, बड़ा ग्लास एरिया और लंबा रियर ओवरहैंग मिलने की भी उम्मीद है। इसमें आपको ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलेगा। कंपनी नई सिट्रोएन एमपीवी को सी3 हैचबैक के लिए तैयार किए गए कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर ही डिजाइन कर रही है।

कई रिपोर्ट्स की माने तो 4 मीटर से अधिक लंबाई वाले मॉडल के लिए कंपनी अपने आर्किटेक्चर को में कुछ बदलाव भी करेगी। वहीं इसका इंटीरियर लेआउट और फीचर्स C3 हैचबैक जैसे ही हो सकते हैं।

इसमें आपको C3 की ही तरह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिल सकते हैं। कंपनी अपनी इस 7-सीटर MPV में कई और स्टैंडर्ड फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है।

इसके 6 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ बाजार में आने की उम्मीद है। इसका 6-सीटर वर्जन मिडिल रो में कैप्टन सीट्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी अपनी नई Citroen 7-सीटर MPV में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दे सकती है।