Maruti की ये नई फैमिली कार देती है 34 Km का माइलेज, मिडिल क्लास वालों की है पहली पसंद

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Maruti की ये नई फैमिली कार देती है 34 Km का माइलेज, मिडिल क्लास वालों की है पहली पसंद

pic


अब कंपनी अपनी इस पॉपुलर कार के बीएस 6 (BS-VI) इंजन वाले वेरिएंट को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इस कार के नए वेरिएंट में पहले के मुकाबले ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। कंपनी इस कार को तीन वेरिएंट के साथ बाजार में पेश कर सकती है।

ड्युल टोन में आएगी Maruti Alto 800

नई मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) कार में नए बीएस 6 (BS-VI) इंजन के अलावा भी कई बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें आपको नए डिज़ाइन का बम्पर और साइड फेंडर भी मिल सकता है। इसके डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम में डिज़ाइन किया जा रहा है।

इसमें एक ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक भी लगाया गया है। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को कार के टचस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Maruti Alto 800 के फीचर्स

नई मारुति ऑल्टो 800 में कंपनी कई सेफ्टी फीचर्स ऑफर करने वाली है। जिसमें ड्राइवर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर, को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ ही स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल है।

वहीं इसके टॉप VXI वेरिएंट में ड्युल एयर बैग भी दिया जाएगा। इस कार के टॉप वेरिएंट में कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी कंपनी दे सकती है।

Maruti Alto 800 का इंजन और कीमत

नई मारुति ऑल्टो 800 में 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन कंपनी ने लगाया है। इस इंजन की क्षमता 69 एनएम के टॉर्क के साथ 47 बीएचपी का पावर जेनरेट करने की है। इस कार के इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस कार में आपको 34 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाएगा। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये है रखी गई है।