1 करोड़ का फंड जमा करने के लिए करें मात्र 416 रूपये का निवेश, जाने डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

1 करोड़ का फंड जमा करने के लिए करें मात्र 416 रूपये का निवेश, जाने डिटेल

pic


यदि आप भी करोड़पति बनने का ख्वाब देख रहे है तो अब ये सच हो सकता है. इसके लिए आपको निवेश की आदत डालनी होगी। अगर आप सेविंग को रेगुलर आदत बना लें तो ये आने वाले सालों में बड़ी रकम बन सकती है।

बता दे केंद्र सरकार द्वारा समर्थित कई निवेश योजनाएं हैं जो बिना किसी जोखिम के साथ अच्छे रिटर्न ग्राहकों को देती है। ऐसा ही एक निवेश विकल्प है पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि पीपीएफ। पीपीएफ जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक निवेश विकल्पों में से एक है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड में मासिक पैसा भी आप बचा सकते है और मैच्योरिटी के समय लगभग एक करोड़ रुपये पा सकते हैं।

PPF इंटरेस्ट रेट और मेच्योरिटी

वर्तमान में पब्लिक प्रोविडेंट फंड में सालाना 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है और ब्याज की गणना मासिक आधार पर की जाती है। पीपीएफ खाते में ग्राहक लगातार 15 वर्षों तक अपना निवेश कर सकते है।

हालांकि अगर किसी को 15 साल के अंत में पैसों की जरूरत नहीं है तो वह पीपीएफ खाते की अवधि को आवश्यकतानुसार कई वर्षों तक और बढ़ा सकता है। निवेशक को अपने पीपीएफ खाते में कम से कम 500 रूपये प्रति वर्ष और अधिकतम 1.5 लाख प्रति वर्ष तक जमा कर सकते हैं।

बचा सकते है टैक्स

पीपीएफ फिलहाल गारंटीड रिटर्न निवेशकों को देता है। पीपीएफ के नियमों के अनुसार इसमें हर साल 1.5 लाख रूपये तक का निवेश आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत कर कटौती के लिए योग्य है। बता दें अन्य योजनाओं की तुलना में पीपीएफ ज्यादा रिटर्न देता है।

सरकार द्वारा हर तिमाही में पीपीएफ की ब्याज दर को संशोधित किया जाता है वर्तमान में सरकार पीपीएफ योजना के तहत किए गए सभी निवेशकों के लिए 7.1 वार्षिक ब्याज दर पर रिटर्न दे रही है।

यदि आप हर साल 1.5 लाख रुपए का निवेश 15 सालों के लिए करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर एक करोड़ की राशि मिलेगी। यानी हर महीने 12500 रूपये, हर दिन 417 रूपये आपको जमा करने होंगे। आप चाहें तो इसको 5 साल के लिए और बढ़ा सकते है।

पीपीएफ खाते में 20 साल के लिए 1.5 लाख रुपए हर साल निवेश करने से लगभग 66 लाख का फंड तैयार हो जाएगा। यदि आप 5 साल के लिए 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष निवेश करना जारी रखते हैं तो 25 साल में आपका पीपीएफ बैलेंस लगभग 10000000 रूपये पहुंच जाएगा।