Maruti और Tata की कारों की छुट्टी करने आ रही Toyota की सबसे सस्ती कार, मिलेगा 25km की माइलेज, देखें पहली बार आई जानकारी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Maruti और Tata की कारों की छुट्टी करने आ रही Toyota की सबसे सस्ती कार, मिलेगा 25km की माइलेज, देखें पहली बार आई जानकारी

pic


2022 Toyota Glanza CNG : भारतीय बाजार में ऑटो सेगमेंट लगातार तेजी से बढ़ रहा है। जिससे हर कंपनी अपने सीएनजी कार पोर्टफोलियों को बढ़ा रही है, जिसमें अब Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) भी इस सेगमेंट में दाव लगाने जा रही है।

जिससे अन्य कंपनियों के हाथ-पाव फूल गए है। यहीं वजह है कि ग्राहकों को कंपनी एक से बढ़कर एक कारों को दे रही है।दरअसल आप को बता दें कि देश मे अबी पेट्रोल और डीजल के कीमतें आसमान छू रही है, जिससे कई कंपनियों की बल्ले-बल्ले हो गई है।

लोग सीएनजी कारों को धड़ल्ले से खरीद रहे हैं, जिससे कंपनी भी एक से बढ़कर एक अपने कारों को लॉन्च कर रही है। इस कढ़ी में भारतीय बाजार में CNG कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए अब Toyota Kirloskar Motor  भी इस सेगमेंट में दाव लगाने जा रही है।

अगले कुछ दिनों में कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Glanza (ग्लैंजा) का CNG वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स लीक हो चुकी हैं।

नई Glanza CNG 2022 फीचर्स :

नई Glanza CNG 2022 के फीचर्स की बात  करें, तो Glanza CNG में वेरिएंट में 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टप्ले कास्ट प्रो S फंक्शन, Arkamys ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ऑटो फोल्ड विंग मिरर, ऑटो डिमिंग इंटीरियर, रियर व्यू मिरर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, यूवी प्रोटेक्ट ग्लास, एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे।


वही बात अगर सेफ्टी फीचर्स की करें, तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट, ब्रेक असिस्ट और स्पीड अलार्म जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी वर्जन के लुक, डिजाइन और साइज में कोई अंतर नहीं आएगा।

नई Glanza CNG 2022इंजन और माइलेज :

नई Glanza CNG 2022 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो Glanza CNG में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि CNG मोड पर 76 bhp की पावर देगा।

यह इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। वहीं बात माइलेज की करें, तो Toyota Glanza CNG मोड पर 25km/kg की माइलेज दे सकती है, ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है।