दिलों पर राज करने आ गया अपडेटेड एथर 450X, कम कीमत में मिल रहा फ्री में चलने का मौका!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

दिलों पर राज करने आ गया अपडेटेड एथर 450X, कम कीमत में मिल रहा फ्री में चलने का मौका!

pic


ऐसे में लोगों के लिए महंगे पेट्रोल डीजल की वजह से यह इलेक्ट्रिक गाड़ि बड़ी राहत लेकर आई हैं, क्योंकि इन्हें एक बार खरीदने पर नाम मात्र का चलने पर खर्च आता है। ग्राहकों के लिए एथर एनर्जी ने बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने बड़े धांसू फीचर्स और रेंज के साथ में Ather 450X का अवतार में लॉन्च कर दिया है। तो चलिए यहां पर एस खास ईवी के बारे में आप को बताते हैं।

कंपनी का मार्केट में काफी बड़ा कब्जा है, जिससे ये बरकरार रखने के लिए कंपनी ग्राहकों के लिए खास अपडेट लाती रहती है। वही Ather 450X 2023 मॉडल की कीमत 1।42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इसकी बुकिंग के लिए ग्राह कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या अपने नजदीकी एथर शोरूम जा सकते हैं।

अपडेटेड एथर 450X की खासियतें

कंपनी ने अपडेटेड एथर 450X को युवाओं के देखते हुए बनाया है। इसे नए कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, लूनर ग्रे, साल्ट ग्रीन, रेविशिंग रेड, स्पेस ग्रे और स्टिल व्हाइट हैं। Ather 450X Gen 3 में 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3।7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपना का दावा है कि ये ईवी फुल चार्ज में 146 किमी की राइडिंग रेंज देता है।

वही एथर एनर्जी ने एथरस्टैक 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी किया है जो डैशबोर्ड, गूगल-संचालित वेक्टर मैप्स और ऑटो होल्ड (हिल होल्ड) के लिए एक नया यूआई ऑफर करता है।

अपडेटेड एथर 450X में जल्द आ रहे ये फीचर्स

कंपनी का कहना है कि Ather 450X Gen 3 में फीचर्स की लिस्ट यहां तक नहीं बंद होती है Ather 450X Gen 3 में क्रूज कंट्रोल, क्रॉल कंट्रोल और एडवांस री-जेन फीचर्स अभी टेस्टिंग के दौर में हैं और इन्हें जल्द ही रोल आउट किया जाएगा। जिससे राइडर को Ather 450X Gen 3 से खास अनुभव मिलने वाला है।