क्यों करना देरी? इतने से खर्च में बनाए Hero Splendor को Electric, मिलेगा 240 Km का रेंज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

क्यों करना देरी? इतने से खर्च में बनाए Hero Splendor को Electric, मिलेगा 240 Km का रेंज

pic


लेकिन पेट्रोल की कीमतें इतनी बढ़ गई है कि लोग अब इन्हें खरीदने में संकोच कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को देखते हुए पेट्रोल की कीमतों में गिरावट भी देखने को नहीं मिलने वाली है। इसीलिए अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं।

आज के समय कोई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह बेहद अनुकूल समय है। आपको कई तरह के सब्सिडी के साथ बेहतरीन रेंज वाले स्कूटर और बाइक मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपके पास पहले से ही हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक है तो आप उसे इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट भी करवा सकते हैं।

आजकल कई कंपनियां भारत में ऐसी है जो पुरानी बाइक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट तैयार करती हैं। इतनी कंपनियों के बावजूद GoGoA1 कंपनी काफी पॉपुलर हुई है। महाराष्ट्र की स्टार्टअप बेस्ट कंपनी बेहद ही कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट तैयार कर रही है।

इसे आप अपने हीरो स्प्लेंडर के साथ होंडा एक्टिवा और अन्य चुनिंदा बाइक में भी लगवा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि उनके द्वारा बनाए गए सभी किट को आरटीओ द्वारा अप्रूवल मिल गया है। यानी कि आप आप इसे रोड पर लीगली चला सकते हैं।

Elecric Kit की डिटेल

इलेक्ट्रिक किट में आपको एक मोटर और चार्जर दिया जाएगा। बैटरी के लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे। आप इसे खरीद भी सकते हैं या फिर किराए पर ले सकते हैं। इसका मोटर एक ब्रशलैस 2000 वाट का मोटर है जो 63 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

बात करें किट के रेंज और कीमत की तो कंपनी का दावा है किया है कि इस किट से आप हीरो स्प्लेंडर प्लस को 100 से लेकर 240 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वही इसकी कीमत मात्र ₹35000 है जिस पर 3 साल की वारंटी भी दी जाती है। वहीं अगर आप इसके बैटरी को खरीदते हैं तो उसकी कीमत 90 से ₹95000 तक हो जाएगी।