इस Electric Scooter से आपको मिलेगा 150 Km का रेंज, नए अवतार में आई EV

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इस Electric Scooter से आपको मिलेगा 150 Km का रेंज, नए अवतार में आई EV

Ather-450X


Ather 450X Electric Scooter : स्टार्टअप की दुनिया में नाम कर चुकी ईवी कंपनी Ather ने अपने प्रोडक्ट 450X को अपग्रेड किया है। इस नए मॉडल में आपको कई कलर ऑप्शंस और सॉफ्टवेयर अपडेट देखने को मिलेंगे। अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिग्नल चार्ज पर 150 किलोमीटर का रेंज मिलने वाला है। कंपनी Ather 450X स्कूटर की कीमत 1.42 लाख रखी है। इसे वेबसाइट और एथर शोरूम पर जाकर बुक किया जा सकता है।

ये सब है नया

नया लांच हुआ अथेर 450 एक्स में 4 नए कलर ऑप्शंस मिलते हैं। इनके कलर ऑप्शंस में कॉस्मेटिक ब्लू, लूनर ग्रे, सॉल्ट ग्रीन, रिवर्सिंग रेड, स्पेस ग्रे और स्लिप वाइट शामिल है। अब एथेर एनर्जी ने अथरस्टेक 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी कर दिया है। इसमें डैशबोर्ड, गूगल संचालित वेक्टर मैप्स और ऑटो हिल होल्ड के लिए नया यूआई मिलता है।

कंपनी ने कहा है कि इसमें क्रूज कंट्रोल, कॉल कंट्रोल और एडवांस री जेन फीचर्स भी दिया जा सकता है फिलहाल यह टेस्टिंग स्टेज में है।

Ather 450X का जबरदस्त रेंज

एथेर 450 एक्स के generation3 मॉडल में 6 किलो वाट का इलेक्ट्रिक मोटर और 3.7 किलोवाट आवर काली लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसके बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 146 किलोमीटर का रेंज मिलता है।

इस दौरान इसका मोटर 26 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकता है। एथर एनर्जी के संस्थापक तरुण मेहता का कहना है कि 2018 में जब अथरस्टेक को लांच किया गया था तो यह अपने आप में एक बेहद ही यूनिक एडवांसमेंट था। यह दुपहिया वाहन पर पहला सॉफ्टवेयर इंजन था। इसने टचस्क्रीन डैशबोर्ड, ऑन बोर्ड नेविगेशन और रिमोट डायग्नोस्टिक जैसे फीचर्स को संचालित किया था। जब बात इलेक्ट्रिक स्कूटर की होती है। तो आज के समय सभी एक बेहतरीन स्कूटर चाहते हैं और ऐसे में सबसे पहले ओला टीवीएस और हीरो विदा का नाम आता है। इस कठिन कंपटीशन में भी Ather ने खुद को स्थापित किया है और आज के समय इसका मार्केट बहुत ही बड़ा है।