मात्र 12000 रू के बदले में मिलेगी जीवनभर पेंशन, जानिए क्या है सरकार ने खास Pension स्कीम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

मात्र 12000 रू के बदले में मिलेगी जीवनभर पेंशन, जानिए क्या है सरकार ने खास Pension स्कीम

pese


ऐसे में अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो यहां बताई गई स्कीम में पैसा को लगा सकते हैं। आप को बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम के इस स्कीम में लगभग 50,000 रुपए की पेंशन मिल सकती है।

जैसा की आप को पता है की आज के आर्थिक दौर में सबकुछ मंहगा हो गया है। तो वही लोगों के लिए पैसों की बचत करना जरुरी हो गया है। पहले लोगों को जानकारी ना होने के वजह से पैसों को खास स्कीम में नहीं निवेश कर पाते थे, लेकिन आज के इस इंटरनेट के दौर में बस एक क्लिक में सारी जानकारी मिल जाती है।

यहां पर आपको ऐसी एक LIC की स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको 60 साल नहीं बल्कि 40 की उम्र में पेंशन मिल सकती है।

LIC की Saral Pension Yojana में लगाए पैसा

देश में लाखों करोड़ों लोगों का भारतीय जीवन बीमा निगम के खास स्कीम में भरोसा है। जिससे भारतीय जीवन बीमा निगम के पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर एक स्कीम है। जिससे LIC की इस स्कीम का नाम सरल पेंशन योजना (Saral Pension) जो एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है।

वही भारतीय जीवन बीमा निगम के इस पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम देना होता है। इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी। अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी लौटा दी जाती है। इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है।

वही LIC Calculator के अनुसार, अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है, तो तो उसे हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी।

जानिए LIC Saral Pension Yojana में कब मिलेगी पेंशन?

अगर आप ने LIC की Saral Pension Yojana में पैसा निवेश किया है तो, इस स्कीम में आपको 4 विकल्प मिलते हैं। जिससे इसमें आप पेंशन हर महीने ले सकते हैं, हर तीन महीने में ले सकते हैं, हर 6 महीने में ले सकते है या फिर 12 महीने में ले सकते हैं। आप जो विकल्प चुनेंगे, आपकी पेंशन उतनी अवधि में आने लगेगी।

देखें कितनी तक मिलेगी LIC की Saral Pension Yojana में पेंशन?

यहां पर मान लिया की LIC की Saral Pension Yojana में आपने पैसा को लगाया है। तो यदि आप हर महीने पेंशन चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी, तीन महीने की 3000 रुपये, 6 महीने की 6000 रुपये और 12 महीने की 12000 रुपये न्यूनतम पेंशन लेनी होगी, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।

वही अगर आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे।