आधार पर शानदार सुविधा का मिलेगा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

आधार पर शानदार सुविधा का मिलेगा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी

aadhar


आधार कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ चुकी है। UIDAi की तरफ से नई जानकारी साझा की गई है। इस समय आधार कार्ड नहीं रहा तो कोई भी काम करना आसान नहीं है। आज कल हर तरह के सरकारी या फिर गैर सरकारी काम में भी आधार कार्ड की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे में आधार कार्ड की बात करें तो होना अहम होता है। वहीं यूजर्स को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ जाता ह। इसकी शिकायत भी दर्ज करवाने में कोई परेशानी नहीं होती है।

UIDAI ने साझा किया है ट्वीट

UIDAI की तऱफ से जानकारी साझा की गई है कि अब आधार से जुड़ी कोई भी शिकायत करना है तो अपने केंद्रीय कार्यालय पर जाकर जानकारी देख सकते हैं। यहां पर आधार से बात करें संबंधित शिकायत करना भी काफी आसान माना जाता है। अपने नज़दीकी आधार केंद्र/क्षेत्रीय कार्यालय वाली जानकारी देखना है तो आपको https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर विजिट कर सारी जानकारी मिल जाएगी।

लॉन्च कर दिया है पोर्टल

आधार कार्ड की तरफ से यूजर्स को ध्यान देने के बाद uidai की तरफ से शिकायत पोर्टल लाॅन्च किया गया है। इसमें आपको 2 भाषाओं का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसमें आपको बात करें तो दूसरे विकल्प भी मिल रहा है जिसका फायदा आपको मिल सकता है।

इस नंबर पर काॅल करने के बाद मिलेगा फायदा

इसके साथ ही यूआईडीआई द्वारा कई तरह से पोर्टल भी जानकारी किया जा चुका है। इसमें आपको आधार से संबंधित जानकारी की शिकायत दर्ज करवाने के बाद फायदा ले सकते हैं।

इसके साथ आप 1947 पर काॅल करने के बाद फायदा उठा सकते हैं। इस नंबर की मदद से आप PVC आधार कार्ड का स्टेटस, शिकायत का स्टेटस और आधार केंद्र की जानकारी हासिल कर सकते हैं। मेल पर संपर्क करने का मिलेगा फायदा इसके साथ बात करें तो आप ईमेल आईडी help@uidai.gov.in पर भी संपर्क करने के बाद फायदा उठा सकते हैं। आप मेल के जरिए शिकायत दर्ज कराना भी काफी आसान हो जाता है।