Aadhaar Card: आधार कार्डधारकों को लगा करारा झटका, UIDAI ने बनाया हैरान करने वाला नियम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Aadhaar Card: आधार कार्डधारकों को लगा करारा झटका, UIDAI ने बनाया हैरान करने वाला नियम

Aadhaar Card


देश और दुनिया में अब आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स है, जिसके नहीं होने पर कई जरूरी चीजें बीच में ही लटक जाती है। इससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूरे देश में सभी नागरिकों के लिए सरकार आधार कार्ड की बाध्यता जरूरी कर दी है, जिसके बिना अब आप कोई फॉर्म या किसी योजना का फायदा भी नहीं ले सकते हैं।

अगर आपके पास आधार कार्ड है और उसमें कुछ गड़बड़ है तो फिर यह खबर ध्यान से पढ़ लें, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप एक केवल एक ही बार बदल सकते हैं।

जिसका ध्यान से काम करा लें। अगर आपकी जन्मतिथि और नाम में कोई मिस्टेक है तो फिर इसे आराम से घर बैठे ही चेंज करा सकते हैं, जिसके लिए आपको कहीं धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई की ओर से कुछ जरूरी चीजों का बदलाव किया गया है, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

आधार कार्ड में इतनी बार चेंज करवा सकते हैं अपना नाम

यूआईडीएआई की ओर से बनाए गए नियमों के मुताबिक, आप आधार कार्ड में केवल दो ही बार नाम चेंज करवा सकते है। अगर आपके नाम में कोई स्पेलिंग मिस्टेक है तो फिर ध्यान देने की जरूरत है।

आप जनसुविधा केंद्र पहुंचकर इसका नाम आराम से चेंज करवा सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेंज करवाया जा सकता है।

वहीं, इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड में जेंडर केवल एक ही बार चेंज करवा सकते हैं। इसके लिए भी आपको जनसुविधा केंद्र पहुंचना होगा। यह भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से करवा सकते हैं।

जन्मतिथि में इतनी बार करवा सकते हैं बदलाव

आप अपने आधार कार्ड में केवल एक बार ही जन्मतिथि चेंज करवा सकते हैं, नहीं तो फिर दिक्कत हो जाएगी।

इसके अलावा एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन इन सब को कितनी बार भी अपडेट करवाने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं।