Agriculture news: किसान इस सब्जी की करे खेती, कमाएंगे हर साल लाखों रुपए

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Agriculture news: किसान इस सब्जी की करे खेती, कमाएंगे हर साल लाखों रुपए

Agriculture news


35 साल की डेजी ने 2018 में खेती में हाथ आजमाया। 10 कट्ठा जमीन पर जैविक खेती शुरू की। समय बीतता गया। खेती के क्षेत्र में डेजी का अनुभव बढ़ा। आज डेजी कुल 7 एकड़ में विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती कर रही है।

4 से 5 लाख का सालाना मुनाफा

कटिहार जिले के बथनाहा गांव की महिला किसान डेजी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। पत्तागोभी, पत्तागोभी, करेला, घेरा, खीरा जैसी दर्जनों सब्जियों की खेती कर वह एक साल में लाखों का मुनाफा कमा रही हैं। उनके मुताबिक पिछले 5 साल से उनका सालाना मुनाफा 4 से 5 लाख के दायरे में रहा है।

स्वास्थ्य के आगे लाभ कम स्वीकार किया

डेजी का कहना है कि रासायनिक खाद के इस्तेमाल से उगाई जाने वाली सब्जियों की पैदावार ज्यादा होती है। जब उपज अधिक होती है तो लाभ भी अधिक होता है। हालांकि इससे जिले के लोगों को शुद्ध सब्जियां नहीं मिल पाती हैं।

ऐसे में लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं। ऐसे में जैविक तरीके से खेती करना बेहद जरूरी है। मैं स्वास्थ्य के आगे कम मुनाफा स्वीकार करता हूं।