लॉन्च होते ही सारी यूनिट बिक गई इस कार की, जानें पूरी ख़बर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

लॉन्च होते ही सारी यूनिट बिक गई इस कार की, जानें पूरी ख़बर

Best Selling Car In India : जुलाई महीने इस कार की डिमांड इतनी अधिक थी कि शोरूम पर आते ही गायब हो गई. लोग कर इस कार को दिवाने हो गए है, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

Best Selling Car In India : जुलाई महीने इस कार की डिमांड इतनी अधिक थी कि शोरूम पर आते ही गायब हो गई. लोग कर इस कार को दिवाने हो गए है, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।


नई दिल्ली, 30 अगस्त। इंडियन मार्केट में कुछ कारों की डिमांड(demand for cars) हमेशा रहती है. ये कारें शोरूम पर आते ही हाथों-हाथ बिक जाती हैं. पिछले महीने भी एक ऐसी कार रही जिसे खरीदने में देर करने वाले पछताते रह गए. ये कार अपने अच्छे इंजन परफॉर्मेंस और माइलेज के वजह से खूब बिक रही है. पिछले महीने की बिक्री को देखें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली नंबर-1 कार रही. कंपनी ने जुलाई 2023 में स्विफ्ट की 17,896 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं इसी महीने ब्रेजा, बलेनो और अर्टिगा ने इसे कड़ी टक्कर दी.

मारुति स्विफ्ट को कंपनी चार वेरिएंट, LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेच रही है. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसके VXi और ZXi ट्रिम में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है. मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 90 पीएस का पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. स्विफ्ट पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 22 kmpl और सीएनजी वेरिएंट में 30.90km/kg का माइलेज देती है. इस कार में 268 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

कैसे हैं फीचर्स

फीचर्स के लिहाज से भी मारुति स्विफ्ट काफी अपडेटेड है. इसके कुछ प्रमुख फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं.

ये हैं स्विफ्ट की दुश्मन

इंडियन मार्केट में मारुति स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, टाटा टियागो और रेनो ट्राइबर जैसी कारों के साथ है. आप स्विफ्ट को तीन डुअल-टोन और छह मोनोटोन एक्सटीरियर शेड में खरीद सकते हैं. अगस्त 2023 में मारुति स्विफ्ट पर 60,000 रुपये के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अगर आपका बजट 6-8 लाख रुपये के बीच है तो मारुति स्विफ्ट आपके लिए एक अच्छी कार साबित हो सकती है.