तगड़े फीचर्स से लैस बजाज डोमिनार 250, कातिलाना लुक के साथ देती है जबरदस्त परफॉर्मेंस

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

तगड़े फीचर्स से लैस बजाज डोमिनार 250, कातिलाना लुक के साथ देती है जबरदस्त परफॉर्मेंस

Bajaj Dominar 250


Bajaj Dominar 250 : अगर आप कोई ऐसा दमदार बाइक खरीदने का सोच रहे हैं जिसमें जबरदस्त और बेहतरीन लुक देखने को मिले। तो आप बजाज की Bajaj Dominar 250 बाइक का ऑप्शन में रख सकते हो।
 

बाइक में आपको एक से बढ़कर एक जबरदस्त और दमदार फीचर्स देखने को मिलेगा। साथ ही इसका लुक काफी ज्यादा जबरदस्त है जो किसी को भी बेहद पसंद आएगा।

Bajaj Dominar 250 का फीचर्स

बजाज की तरफ से लॉन्च हुआ Bajaj Dominar 250 बाइक जबरदस्त फीचर्स के साथ देखने को मिलता है। Bajaj Dominar 250 बाइक में आपको तगड़े फीचर्स देखने का ऑप्शन मिलेगा जैसे कि इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फूल एलइडी लाइट, डिस्क ब्रेक, डबल चैनल ABS के साथ मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेगी। जो काफी दमदार और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का है।

Bajaj Dominar 250 का माइलेज

अगर हम बात करते हैं बजाज के Bajaj Dominar 250 बाइक के माइलेज के बारे में। तो इस बाइक में आपको काफी तगड़ा माइलेज देखने को मिलता है इस बाइक में हमें 1 लीटर की पेट्रोल में 35 किलोमीटर का माइलेज आराम से देखने को मिल जाता है। साथ इस बाइक का टॉप स्पीड लगभग 135 किलोमीटर प्रति घंटे का है।

Bajaj Dominar 250 का इंजन

अगर हम बात करते हैं Bajaj Dominar 250 बाइक के इंजन परफॉर्मेंस के बारे में। तो इंजन परफॉर्मेंस काफी खतरनाक है इस बाइक में हमें 248 cc का जबरदस्त इंजन देखने को मिलता है। जो 6 मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है। अगर आप लॉन्ग रीडिंग के लिए बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

Bajaj Dominar 250 का प्राइस

अब अगर हम बात करते हैं बजाज की Bajaj Dominar 250 बाइक के प्राइस के बारे में। तो Bajaj Dominar 250 बाइक का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 165000 के आसपास देखने को मिलता है। वहीं अगर आप Bajaj Dominar 250 बाइक को EMI ऑप्शन में खरीदने का सोच रहे हैं। तो आप इसे EMI ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।