Bajaj Pulsar NS250 : सबके पसीने निकालने आ रही बजाज की नई स्पोर्ट्स बाइक, जानिये क्या होगी मार्केट में इसकी कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Bajaj Pulsar NS250 : सबके पसीने निकालने आ रही बजाज की नई स्पोर्ट्स बाइक, जानिये क्या होगी मार्केट में इसकी कीमत

Bajaj Pulsar NS250


नई दिल्ली, 05 सितम्बर , 2023 : इंडियन ऑटो सेक्टर के टू-व्हीलर सेक्शन में अब युवाओं को दिलों पर राज करते हुए कई बाइक देखी जा रही है। हीरो बाइक निर्माता बाइक कंपनी ही या फिर होंडा अब सभी को पीछे करने की तैयारी करते हुए बजाज ने अपनी एक नई बाइक लॉन्च करेगी, जिसका लुक और जिसकी बॉडी सभी को लुभा रही है।

बता दें, इस बार बजाज ने अपनी एक स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम है Bajaj Pulsar NS250 Bike 2023 इसका लुक इतना अमेजिंग है कि युवा इसको पहली नजर में ही लेने की सोच बना लेंगे।

इसके अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी आपको कई सारे बेहतरीन दिए गए हैं। इंजन के मामले में भी यह बाइक सबके पसीने निकालने वाली है। ज्यादा जानकारी के लिए आइए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी।

बजाज प्लस का इंजन जीत रहा दिल

नई नवेली बाइक Bajaj Pulsar NS250 में धांसू इंजन शामिल किया गया है, जो बाकी वेरिएंट का दम निकालती दिख रही है। इसका इंजन आपको तगड़ा वाला 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 31 PS की पॉवर और 27 NM पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इसके अलावा इस Bajaj Pulsar NS250 बाइक की टॉप स्पीड की अगर बात करें तो बजाज की इस बाइक की टॉप स्पीड तकरीबन 150 से लेकर 165 किमी/घंटा होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि आपने अगर इस बाइक के फीचर्स देखने को बाद भी खरीदारी में लेटलतीफी की तो फिर अपसोस करना होगा। इसका इंजन देख हर किसी दिल फिसल रहा है, जिसकी खरीदारी कर मौके पर चौका मार सकते हैं।

Bajaj Pulsar NS250 की कीमत

Bajaj Pulsar NS250 बाइक की आप खरीदारी करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आज ही शोरूम पहुंचकर खरीदारी कर सकते हैं। बाइक की शोरूम में कीमत इंडियन बाजार में 1.60 लाख से लेकर 1.70 लाख रुपये के बीच रहेगी।