125cc सेगमेंट में धमाल! पल्सर, राइडर, ग्लैमर, स्प्लेंडर को पीछे छोड़ यह बाइक बनी नंबर-1
भारतीय ग्राहकों के बीच 125cc की मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है। अगर बिक्री के लिहाज से भी देखा जाए तो इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल को ग्राहक ताबड़तोड़ खरीद रहे हैं।
इस सेगमेंट में होंडा CB शाइन, बजाज पल्सर, टीवीएस राइडर, हीरो ग्लैमर और हीरो स्प्लेंडर जैसी मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। बीते महीने यानी फरवरी, 2024 में हुई 125cc सेगमेंट मोटरसाइकिल की बिक्री में होंडा CB शाइन में एक बार फिर बाजी मार ली। इस दौरान होंडा CB शाइन को कुल 1,20,119 ग्राहक मिले। आइए जानते हैं इस सेगमेंट में हुई बिक्री के बारे में विस्तार से।
दूसरे नंबर पर रही बजाज पल्सर
मोटरसाइकिल बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर ने इस दौरान 24.04 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 62,207 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2023 में बजाज पल्सर ने कुल 48,728 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी।
वहीं, तीसरे नंबर पर 16.25 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 42,063 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके टीवीएस राइडर रही। जबकि टीवीएस राइडर ने फरवरी, 2023 में कुल 30,346 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी।
सिर्फ 202 यूनिट बिकी KTM
दूसरी ओर 125cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल बिक्री में चौथे नंबर पर 15,905 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर हीरो ग्लैमर रही। इस दौरान हीरो ग्लैमर की बिक्री में सालाना आधार पर 6.15 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, पांचवें नंबर पर 14,776 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करके हीरो स्प्लेंडर रही।
बता दें कि इस दौरान हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में सालाना आधार पर 5.71 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि हीरो एक्सट्रीम 125R 3,504 यूनिट मोटरसाइकिल बिक्री करके इस लिस्ट में छठे नंबर पर रही। जबकि सातवें नंबर पर 202 यूनिट बेचकर KTM रही।