Bank Holidays : अगस्त में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, लिस्ट देखकर निपटा ले जरुरी काम
अगस्त त्योहारों का महीना है।अगस्त महीने में हिंदू त्यौहारों की शुरुआत होती है। इसी महीने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार पड़ता है।
बैंक किसी भी नागरिक की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी हो गया है कि किस दिन बैंक की (Bank Holidays in August 2024)छुट्टी होने वाली है।
आपको बता दें कि अगस्त में बैंक 14 (Reserve bank of India)दिन बंद रहेंगे। इसके लिए आरबीआई ने लिस्ट जारी कर दी है।त्यौहारों के अलावा इन दिनों भी बंद रहेंगे बैंक
अगस्त त्योहारों का महीना है।अगस्त महीने में हिंदू त्यौहारों की शुरुआत होती है। इसी महीने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार पड़ता है।
इसलिए आपके बैंक से जुड़े जो भी जरूरी काम निपटा लें और फालतू की चिंताओं से भी निजात पा लें। आपको बता(Bank Holiday in August) दें कि त्यौहारों के अलावा बैंक 4 संडे और 2 सैटरडे को भी बंद रहेंगे। इस दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
अगस्त में इन डेट्स को बंद रहेंगे बैंक
बता दें कि 3 अगस्त को केर पूजा है और 4 अगस्त को रविवार है तो इन दिन तो बैंक बंद ही रहेंगे। इसके अलावा 7 अगस्त को हरियाली तीज , 8 को सिक्किम में तेंदोंग ल्हो रम फात का त्यौहार मनाया जाएगा, 10 और 11अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार है।
इस (August me kitne din band rhnge bank)कारण बैंको की छूट्टी रहेगी। 13 अगस्त को पैट्रियाट डे है बता दें कि इस दिन इम्फाल में बैंक बंद और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है।
अगस्त 18 के बाद बैंक अवकाश
18 अगस्त को रविवार है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है। अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और लखनऊ सहित कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि 20 अगस्त को श्री नारायणा गुरु जयंती है। (Bank Holiday)इस दिन कोच्चि और तिरूवनंतपुरम् में बैंक बंद रहेंगे।
24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है और 25 अगस्त को रविवार है और 26 अगस्त को जन्माष्टमी है। इस दिन भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।उपलब्ध रहेंगी ये सेवाएं
आपको बता दें कि अगस्त महीने में त्यौहारों और छुट्टियों के चलते बैंकों के कार्य दिवस कम हैं। लेकिन कस्टमर एटीएम, यूपीआई और नेट बैंकिंग का यूज कर सकते हैं। ये सभी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।