Bank Holidays : अगले महीने इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, ATM भी नहीं करेंगे काम, बैंक जाने से पहले चैक करलें छुट्टिओं की लिस्ट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Bank Holidays : अगले महीने इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, ATM भी नहीं करेंगे काम, बैंक जाने से पहले चैक करलें छुट्टिओं की लिस्ट

pic


मार्च आने में महज 5 दिन शेष हैं. ऐसे में आपको ये जान लेना जरूरी है कि मार्च का माह त्योहारी होता है. इसमें बैंकों की छुट्टियां अन्य माह की तुलना में ज्यादा होती है. आपको बता दें कि इस बार भी मार्च 2023 में कुल 19 दिन ही बैंक खुलेंगे.

यानि पूरे 12 दिन मार्च में बैंक बंद रहने वाले हैं. इसलिए बैंक संबंधी जरूरी काम तुरंत निपटा लें. अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है. हालांकि अब रूपए-पैसे के लेन-देन संबंधी सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम हैं जिन्हें बैंक जाकर ही निपटाना होता है..

होली के अलावा भी त्योहार

दरअसल, सनातन धर्म का बड़ा पर्व होली तो मार्च में मनाई ही जाती थी. इसके अलावा कई अन्य छोटे त्योहार भी हैं जो मार्च माह में ही मनाए जाते हैं. आपको बता दें कि मार्च के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छुट्टियों की लिस्ट जारी की है.

जिसमें कुल 12 दिन बैंक संबंधी छुट्टियां रहने वाली है. हालांकि बैंकों की छुट्टियां क्षेत्रवार लागू की जाती है. जरूरी नहीं कि आपका क्षेत्र सभी छुट्टियों में काउंट हो. इसलिए छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही जरूरी काम प्लान करें अन्यथा फंस सकते हैं.

देखें बैंक छुट्टियों की लिस्ट

  • 03 मार्च-चापचर कूट
  • 05 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 07 मार्च-होलिका दहन
  • 08 मार्च- रंगों वाली होली
  • 09 मार्च-होली (पटना)
  • 11 मार्च-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 12 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 19 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 22 मार्च-गुड़ी पाड़वा
  • 25 मार्च-चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 26 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 30 मार्च-राम नवमी