तैयार रहिए! किआ की ये 2 नई कारें मचाएंगी तहलका, EV भी है स्पेशल, जानिए कब होगी लॉन्च

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

तैयार रहिए! किआ की ये 2 नई कारें मचाएंगी तहलका, EV भी है स्पेशल, जानिए कब होगी लॉन्च

Kia EV9


दरअसल, किया इंडिया अपकमिंग 3 अक्टूबर को अपनी दो नई कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी  किआ कार्निवल और किया  EV9 को अपकमिंग 3 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।
 

भारतीय मार्केट में किआ इंडिया की कार बीते कुछ सालों से लगातार पापुलैरिटी हासिल कर रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, किया इंडिया अपकमिंग 3 अक्टूबर को अपनी दो नई कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।

न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी किआ कार्निवल और किया EV9 को अपकमिंग 3 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। एक ओर जहां अपडेटेड किआ कार्निवल एमपीवी सेगमेंट में देखने को मिलेगी तो दूसरी ओर किया EV9 इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तहलका मचाएगी। बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पूरी तरह से टाटा मोटर्स का दबदबा है।

टाटा मोटर्स भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अकेले करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी लगती है। बता दें कि भारत में कंपनी की किया सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और EV6 बिक्री पर है। आइए जानते हैं अपकमिंग किआ कार्निवल और किया EV9 के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

New Kia Carnival

कंपनी अपकमिंग 3 अक्टूबर को किआ कार्निवल का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि किआ कार्निवल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। बता दें कि अपडेटेड किआ कार्निवल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी बड़े बदलाव करने जा रही है।

 

ग्राहकों को किआ कार्निवल 7, 9 और 11-सीटर कॉन्फिगरेशन में मिलेगा। अगर पावरट्रेन की बात करें तो किआ कार्निवल के इंटरनेशनल मॉडल में 1.6-लीटर का टर्बो पैट्रोल हाइब्रिड इंजन और 3.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, कार के भारतीय वेरिएंट में 2.2-लीटर का डीजल इंजन जारी रखा जाएगा जो 197bhp की अधिकतम पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Kia EV9

दूसरी ओर कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार किआ EV9 को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी की एक और इलेक्ट्रिक कार किआ EV6 भारतीय मार्केट में पहले से बिक्री पर मौजूद है। बता दें कि ग्लोबल किआ EV9 में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 14-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि किया EV9 सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है। बता दें कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 1 करोड़ रुपये के आसपास होगी।