बैंक निवेश में बड़ा धमाका! SBI और BoB दे रहे तगड़ा रिटर्न, जानिए डिटेल
SBI vs Bank of Baroda: काफी सारे सरकारी बैंक ग्राहकों को जमा पर शानदार रिटर्न देते हैं। लेकिन यदि आप कंफ्यूज हैं कि किस बैंक में निवेश किया जाए।
ऐसे में हम आपको बता दें एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को एफडी पर शानदार सुविधा दे रहा है। कहीं भी निवेश करने से पहले आप नई ब्याज दरों को जरुर चेक कर लें।
आपको बता दें एसबीआई ग्रहकों को ग्रीन रूपी टर्म डिपॉजिट और बैंक ऑफ बड़ौदा अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट की सुविधा दे रहा है। ऐसे में चेक करें सबसे ज्यादा कहां पर लाभ होगा।
एसबीआई ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम
बता दें एसबीआई अपनी इस स्कीम के जरिए ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा ब्याज का लाभ दे रहा है। बुजुर्गों को 1111 दिन और 1777 दिनों की टेन्योर वाली एफडी पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं 2222 दिनों के टेन्योर वाली एफडी पर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज देगा।
वहीं साधारण लोगों को 1111 दिन और 1777 दिनों की फिक्स डिपॉजिट पर 6.65 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलेगा। वहीं 2222 दिनों वाले टेन्योर में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
जानें कौन उठा सकता है इसका लाभ
आपको बता दें निवासी, गैर शख्स और एनआरआई ग्राहक सभी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम का लाभ और ब्रांच नेटवर्ट के द्वारा लिया जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल चैनल जैसे कि योनो, इंटरनेट बैंकिंग पर अभी ये स्कीम पेश नहीं है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये स्कीम जल्द ऑनलाइन भी होगी।
बीओबी अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट
इसके अलावा बीओबी ग्राहकों को अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट की सुविधा मिल रही है। बैंक की इस स्कीम का उद्देश्य क्वालिफाइंग एंवॉयरमेंटल इनिशिएटिव्स और सेक्टर्स को देने के लिए जमा रकम देना है। बैंक ग्राहकों को 5 हजार रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम रकम के लिए ये सुविधा है।
वहीं बैंक अपने ग्राहकों को एक साल के टेन्योर पर 6.75 फीसदी, 18 महीने के निवेश पर 6.75 फीसदी, 777 दिनों के निवेश पर 7.17 फीसदी, 1111 दिनों के निवेश पर 6.4 फीसदी, 1717 दिनों के लिए 6.4 फीसदी और 2201 दिनों के लिए 6.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।