बड़ी खबर! अब फ्लिपकार्ट पर घर बैठे बुक करें अपनी पसंदीदा Bajaj मोटरसाइकिल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बड़ी खबर! अब फ्लिपकार्ट पर घर बैठे बुक करें अपनी पसंदीदा Bajaj मोटरसाइकिल

Bajaj Motorcycle

Photo Credit: upuklive


दरअसल, अब बजाज के मोटरसाइकिल की पूरी रेंज को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस रेंज में 100cc से 400cc तक की मोटरसाइकिल शामिल है। यानी कि अब ग्राहक फ्लिपकार्ट से बजाज पल्सर, डोमिनार, अवेंजर, प्लैटिना और सीटी जैसी पॉपुलर बाइक को घर बैठे खरीद सकते हैं। 

भारतीय ग्राहकों के बीच बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल जबरदस्त पॉपुलर है। इसमें बजाज पल्सर, बजाज प्लैटिना और बजाज डोमिनार जैसी मोटरसाइकिल हमेशा डिमांड में रहती है। अब कंपनी ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है।

दरअसल, अब बजाज के मोटरसाइकिल की पूरी रेंज को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस रेंज में 100cc से 400cc तक की मोटरसाइकिल शामिल है। यानी कि अब ग्राहक फ्लिपकार्ट से बजाज पल्सर, डोमिनार, अवेंजर, प्लैटिना और सीटी जैसी पॉपुलर बाइक को घर बैठे खरीद सकते हैं।

न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी खबर के अनुसार, शुरुआत में कंपनी की यह फैसिलिटी 25 शहरों में मौजूद रहेगी। समय के साथ-साथ कंपनी शहरों के रेंज में भी विस्तार करती रहेगी।

क्या कहती है कंपनी

इस मौके पर बजाज ऑटो के सारंग कनाडे ने कहा कि, “फ्लिपकार्ट पर मोटरसाइकिल की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराकर हम न केवल अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं बल्कि अपने ग्राहकों को एक कंफर्टेबल और इंस्टेंट खरीददारी का अनुभव भी दे रहे हैं।

यह सुविधा हमारी ओमनी चैनल स्ट्रेटजी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो यह सुनिश्चित करता है कि हमारे ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से हमारे प्रोडक्ट तक पहुंचे हो और उनका ओवरआल अनुभव बेहतर हो। हम अपने ग्राहकों को इस नए और एक्साइटिंग तरीके से सर्विस देने के लिए तत्पर हैं। ग्राहक आसानी से घर बैठे कंपनी की मोटरसाइकिल को खरीद सकते हैं।”

इतनी है बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल की कीमत

बता दें कि हाल में ही बजाज ने भारत में दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 लॉन्च किया है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने बजाज फ्रीडम 125 के फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। बता दें कि बजाज फ्रीडम 125 की डिलीवरी ग्राहकों को शुरू हो गई है।

बजाज फ्रीडम 125 पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के साथ 330 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। बता दें कि बजाज फ्रीडम 125 मौजूदा समय में 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। जबकि बजाज फ्रीडम 125 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये है।