बड़ी खबर : LIC में लावारिस पड़े 21,500 करोड़, पैसे जमा कर भूले लोग; रिपोर्ट में हुआ खुलासा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बड़ी खबर : LIC में लावारिस पड़े 21,500 करोड़, पैसे जमा कर भूले लोग; रिपोर्ट में हुआ खुलासा

LIC


नई दिल्ली, 19 सितम्बर, 2023 : आरबीआई (RBI) के हवाले से खबर आई क‍ि 12 बैंकों के पास 35,000 करोड़ रुपये की लावार‍िस राश‍ि (Unclaimed Amount) पड़ी है. इस पैसे के बारे में पता लगाने के ल‍िए आरबीआई (RBI) ने सेंट्रलाइज्‍ड पोर्टल स‍िस्‍टम शुरू करने का फैसला क‍िया है.

इस पोर्टल के माध्‍यम से लावारिस पैसे के दावेदारों का पता लगाने की कोश‍िश है. सबसे ज्‍यादा ब‍िना दावे वाली राश‍ि एसबीआई (SBI) के पास है. लेक‍िन आपको बता दें बैंकों के अलावा एलआईसी (LIC) के पास भी लावार‍िस पैसा पड़ा है.

21,500 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं 

एलआईसी (LIC) के पास पड़े करीब 21,500 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है. इस बारे में एलआईसी (LIC) की तरफ से पहले भी जानकारी दी गई थी. एलआईसी (LIC) के पास पड़े लावार‍िस पैसे के बारे में क‍िसी तरह की खास जानकारी तो नहीं दी गई लेक‍िन बीमा कंपनी के आईपीओ (IPO) लॉन्‍च होने के समय दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई थी क‍ि बीमा कंपनी के पास सितंबर 2021 तक 21,539 करोड़ रुपये ऐसा है, ज‍िसका कोई दावा नहीं कर रहा.

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं क‍ि कहीं लावार‍िस पैसे में आपकी या आपके क‍िसी पर‍िच‍ित की अनक्‍लेम पॉल‍िसी का पैसा तो नहीं है तो हम आपको चेक करने का प्रोसेस बता रहे हैं. एलआईसी ने अनक्लेम अमाउंट के बारे में जानकारी करने के ल‍िए खास तरह का टूल दिया है. इसके जर‍िये आप अनक्लेम अमाउंट का पता लगा सकते हैं.

अनक्लेम अमाउंट पता करने का तरीका 

  • सबसे पहले आपको एलआईसी (LIC) की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां आपको कस्टमर सर्विस सेक्शन में जाना होगा.
  • यहां आपको 'Unclaimed Amount of Policyholders' पर क्लिक करना है.
  • इस लिंक पर क्‍ल‍िक करने के बाद पर अलग विंडो खुलेगी, यहां पॉलिसी का नंबर, पॉलिसी होल्डर का नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड आद‍ि की ड‍िटेल दें.
  • अब सब्‍म‍िट पर क्‍ल‍िक करते ही आपको अनक्लेम अमाउंट की डिटेल म‍िल जाएगी.

KYC का पालन कर कर सकते हैं दावा 

अनक्लेम अमाउंट को केवाईसी (KYC) नियमों का पालन करके आप दावा कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी प्रॉपर केवाईसी (KYC) करवानी होगी, साथ ही पॉलिसी होल्डर की केवाईसी (KYC) भी अपडेट होनी चाहिए. इसके अलावा, पॉलिसी से जुड़े दस्तावेजों को भी आपको जमा करने होंगे.

यदि ये अमाउंट एलआईसी (LIC) से जारी किया जाता है, तो यह पॉलिसी होल्डर के खाते में क्रेडिट हो जाएगा.

अनक्लेम अमाउंट क्‍या है?

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नियमों के अनुसार, बीमा कंपनियों को 1,000 रुपये या उससे अधिक के अनक्लेम अमाउंट के बारे में जानकारी अपडेट रखनी होती है.

अगर कोई अमाउंट 10 साल की अवधि के बाद भी बिना किसी तरह के फेरबदल के बीमा कंपनी के पास बेकार पड़ जाता है, तो उसे अनक्लेम अमाउंट कहा जाता है और उसे करार दे दिया जाता है.