Bisleri ने IPL की इस टीम के साथ की डील, TATA के साथ नहीं बनी बात

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Bisleri ने IPL की इस टीम के साथ की डील, TATA के साथ नहीं बनी बात

pic


बोतलबंद पानी बनाने वाली कंपनी बिसलेरी (Bisleri) आईपीएल टीम (IPL 2023) के साथ ताबड़तोड़ डील कर रही है। कुछ महीने पहले इस कंपनी के बिकने की खबर आई थी। बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान (Ramesh Chauhan) ने कहा था कि उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है, जो उनके कारोबार को संभाल सके।

उनकी एकलौती बेटी जयंती चौहान उनके कारोबार में दिलचस्पी नहीं ले रही हैं, जिसके कारण वो अपनी कंपनी को बेचना चाहते हैं। टाटा और बिसलेरी के बीच अंतिम दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन बीते हफ्ते इस डील के कैंसिल होने की खबर आई।

इस खबर के बाद एक बार फिर से लगने लगा कि जयंती चौहान बिसलेरी के कारोबार में दिलचस्पी ले रही हैं। आईपीएल टीम के साथ बिसलेरी की डील इसी का नतीजा है।

जयंती चौहान की ताबड़तोड़ डील

बिसलेरी इंटरनेशनल की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान (Jayanti Chauhan) के नेतृत्व में कंपनी ने IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ बड़ी डील की है। बिसलेरी अब दिल्ली कैपिटल्स की भी हाइड्रेशन पार्टनर बन गई है।

ये डील तीन सालों के लिए हुई है। यानी अगले तीन सालों तक दिल्ली कैपिटल्स की हाइड्रेशन पार्टनर बिसलेरी होगी। इससे पहले उसने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के साथ भी साझेदारी की है। जयंती चौहान ने इस डील को लेकर खुशी जताई है।

गौरतलब है कि पिछले 50 साल पुरानी बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड बिवरेज सेक्टर की दिग्गज कंपनी बनी हुई है। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैक्ड वाटर कंपनी है। बिसलेरी के 128 से ज्यादा ऑपरेशनल प्लांट है।

कंपनी के पास मजबूत ड्रिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। 6000 से ज्यादा ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स और 7500 से ज्यादा ड्रिस्ट्रीब्यूशन ट्रक के नेटवर्क से साथ भारत समेत दुनिया के कई देशों में इसका कारोबार फैला हुआ है।