धांसू लुक और दमदार इंजन वाली BMW M 1000 XR भारत में 45 लाख रुपये में लॉन्च

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

धांसू लुक और दमदार इंजन वाली BMW M 1000 XR भारत में 45 लाख रुपये में लॉन्च

BMW M 1000 XR


दोस्तों अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए खुसखबरी है , जी हाँ दोस्तों BMW Motorrad India ने नई M 1000 XR को भारत में 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. ये धांसू बाइक M Competition वैरिएंट में आई है, यानी इसमें आपको कार्बन फाइबर पार्ट्स का भरपूर इस्तेमाल देखने को मिलेगा. इसमें पहिए, साइड पैनल, फ्रंट व्हील कवर और भी बहुत कुछ शामिल हैं. लेकिन सबसे पहले, आइये जानते इस धांसू बाइक के बारे में

शानदार डिजाइन और आकर्षक 

दोस्तों आपको जानकारी करदें की M Competition ट्रिम में आने वाली M 1000 XR को स्पेशल हाई-ग्लॉस ब्लैक पेंट में पेश किया गया है, जो हाई ग्लास कार्बन फाइबर साइड पैनल के साथ बेहतरीन कंट्रास्ट बनाता है. और दोस्तों इसके साथ ही पूरी बाइक पर बिखरे हुए BMW M डिवीजन के कलर्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.

शार्प डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स 

अगर बात करें डिजाइन की, तो M 1000 XR दिखने में बेहद शार्प, स्पोर्टी और मकसदपूर्ण लगती है. इसकी खूबियों में शामिल हैं स्प्लिट LED हेडलाइट्स जिनमें इंटीग्रेटेड DRLs लगी हैं, छोटा विंडस्क्रीन और फेंडर का टैंक के साथ मिलना. ये सभी डिजाइन एलिमेंट्स बेहतरीन तरीके से तैयार किए गए हैं. इसके अलावा, टेल सेक्शन और पिलरियन ग्रैब हेंडल S 1000 XR से थोड़े पतले हैं, जिसपर ये बाइक आधारित है.

इस बाइक में कई डिटेल्स पर बहुत ध्यान दिया गया है, जैसे कि क्लच और ब्रेक लीवर के लिए मशीनीकृत पार्ट्स, टाइटेनियम साइलेन्सर पर कार्बन एंड कैप और M लोगो.

दमदार परफॉर्मेंस के लिए दमदार इंजन 

M 1000 XR में 999cc का इनलाइन-चार इंजन लगा है जो 12,750rpm पर 201bhp की पावर और 11,000rpm पर 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. BMW का दावा है कि ये बाइक सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 278 किमीटर प्रति घंटा है.

फीचर्स  

इस बाइक में कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें चार राइड मोड्स- रोड, डायनामिक, रेस और रेस प्रो शामिल हैं. इसके अलावा, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और भी बहुत कुछ है.

इन सिस्टमों की सेटिंग्स को 6.5 इंच के TFT डिस्प्ले के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. M GPS और लैप टाइमर के लिए एक OBD इंटरफेस भी दिया गया है.