Bullet या फिर Scooter? Honda लाएगी Royal Enfield के टक्कर की ये स्कूटर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Bullet या फिर Scooter? Honda लाएगी Royal Enfield के टक्कर की ये स्कूटर

Honda Forza


Honda Scooter : होंडा (Honda) की इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद 350cc इंजन वाला पावरफुल स्कूटर होंडा फोर्जा (Honda Forza) जल्द ही भारतीय टू व्हीलर बाजार में पेश होने वाला है।

यह कंपनी की एक मैक्सी स्कूटर है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इस स्कूटर को देश के मार्केट के साल 2024 की शुरुआत में लांच किया जाएगा।

हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं कि है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको होंडा फोर्जा (Honda Forza) स्कूटर के बारे में बताएंगे।

Honda Forza का इंजन और पावरट्रेन

कंपनी ने अपनी इस मैक्सी स्कूटर में लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 4 स्ट्रोक वाला इंजन लगाया है। यह सिंगल सिलेंडर वाला 330 सीसी का इंजन है। जिसकी क्षमता 29 एचपी की अधिकतम पावर और 31.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।

इस इंजन के साथ आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। बेहतर सस्पेंशन के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में 7 स्टेज प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर आपको मिल जाता है।

वहीं बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 256 एमएम की डिस्क ब्रेक और रियर में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक कंपनी ने लगाया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डुअल चैनल एबीएस (ABS) सिस्टम को भी जोड़ा गया है।

Honda Forza के आधुनिक फीचर्स

इस आकर्षक लुक वाले स्कूटर में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है। जिनमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी, स्मार्ट चाभी, कीलेस इग्निशन, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, जैसे कई आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।

इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। लेकिन कई रिपोर्ट्स की माने तो देश के मार्केट में कंपनी इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये तक रख सकती है। अब इसके लॉन्चिंग को लेकर इंतजार किया जा रहा है।