Business Idea : कम लागत, ज्यादा मुनाफा, इस घास की खेती से साल भर होगी बम्पर कमाई

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Business Idea : कम लागत, ज्यादा मुनाफा, इस घास की खेती से साल भर होगी बम्पर कमाई

Business Idea Napier Grass


Business Idea Napier Grass : आपको बता दें इस घास की खेती किसी भी मौसम में की जा सकती है। इसलिए जब हरे चारे नहीं होते हैं तो उस समय नेपियर घास काफी महत्वपूर्ण साबित होती है। 
 

अगर आप कम निवेश पर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपके इस सपने को साकार करने के लिए हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस से कुछ ही महीनों में लाखों की कमाई कर सकेंगे।

आपको बता दें हम जिस बिजनेस आइडिया की बात कर रहे हैं वह नेपियर घास की खेती का है। नेपियर घास पशुओं के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक साबित होती है। इस घास को दुधारू जानवरों को खिलानें से पशुओं का दूध भी बढ़ जाता है।

आपको बता दें नेपियर घास को एक बार बुवाई के बाद आराम से 5 सालों तक काट सकते हैं। नेपियर घार से सीएनजी और कोयला बनाने की तकनीक पर का चल रहा है।. इससे किसानों को भी कम खर्च में शानदार इनकम करने का मौका मिलता है। इस घास को हाथी घास भी कहा जाता है।

डंठल से लगती है नेपियर घास

आपको बता दें इस घास की खेती किसी भी मौसम में की जा सकती है। इसलिए जब हरे चारे नहीं होते हैं तो उस समय नेपियर घास काफी महत्वपूर्ण साबित होती है। हाथी घास यानि कि नेपियर घास को बोने के लिए इसके डंठल का उपयोग भी किया जाता है।

इसे नेपियर स्टिक भी कहा जाता है। स्टिक को खेत में डेढ़ से 2 फिट की दूरी पर रोपा जाता है। वहीं एक बीघा में तकरीबन 4 हजार डंठल की आवश्यकता होती है। इस घास के डंठल को जुलाई से अक्टूबर और फरवरी मार्च में बो सकते हैं। वहीं इस घास में बीज नहीं होते हैं।

नेपियर घास से कितनी होगी कमाई

किसान नेपियर घास लगाकर उससे मिलने वाले डंठल को सेलकर तगड़ी इनकम प्राप्त कर सकते हैं। इसकी खेती करने से पूरे साल चारे की कमी नहीं आएगी। नेपियर घास की खेती के लिए काफी सारे राज्यों में सब्सिडी भी दी जाती है। वहीं राजस्थान, यूपी, बिहार, बंगाल, असम, आन्ध्रप्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और हरियाण राज्य शामिल है।