Business Idea : 2 लाख 11 हजार में हीरे का कारोबार करने का मौका, ये कंपनी दे रही फ्रेंचाइजी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Business Idea : 2 लाख 11 हजार में हीरे का कारोबार करने का मौका, ये कंपनी दे रही फ्रेंचाइजी

pic


अगर आप भी बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि आपको कम से कम निवेश में हर महीने मोटी कमाई हो तो यह खबर आपके लिए ही है. हम यहां आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं जिसमें आप मिनिमम निवेश में जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं.

आपके पास डायमंड ज्वेलरी कंपनी इजुसा (Izusa) के साथ बिजनेस करने का शानदार मौका है. इस डायमंड ज्वेलरी की फ्रेंचाइजी (Franchise) आपको हर महीने बंपर कमाई करा सकती है. इसकी फ्रेंचाइजी लेना बहुत आसान है. आइए जानते हैं कैसे आप इसकी फ्रेंचाइजी लेकर कमाई कर सकते हैं.

अगर आप हीरे (Diamond) के शौकीन है तो इज़ुसा डायमंड ज्वेलरी (Izusa Diamond Jewellery) आपके लिए है. यह कम लागत वाले हीरे खरीदने में आपकी मदद करती है. अपना खुद का डायमंड बिजनेस शुरू कर सकते हैं, वो भी इज़ुसा डायमंड ज्वेलरी के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में शामिल कर. कंपनी आपको अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में मदद कर सकती है और अपनों के लिए आप हीरा खरीद सकते हैं.

मिनिमम इन्वेस्टमेंट में फ्रेंचाइजी मॉडल पेश कर रही है कंपनी

इज़ुसा डायमंड के फाउंडर और एमडी सनी वर्मा ने कहा, कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 में अपना नया शौर्य कलेक्शन लॉन्च कर रही है. साथ ही मात्र 2,11,000 रुपये के मिनिमम निवेश में अपना फ्रेंचाइजी मॉडल पेश कर रही है. फ्रेंचाइजी मॉडल का नाम है इजुसा प्वाइंट. इसके तहत आप कंपनी से जुड़ सकते हैं.

उन्होंने कहा, यह उन सभी लोगों के लिए बेहतर बिजनेस आइडिया है जो ज्वेलरी की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं. वे अपने उत्पाद के वितरक बन सकें. उनका कहना है कि जेवैलरी की दुनिया के इच्छुक उद्यमी बिना किसी मार्जिन मनी और न्यूनतम निवेश के साथ उनके हीरे के कारोबार में शामिल हो सकते हैं.

डायमंड ज्वेलरी एक्सचेंज और बायबैक की सुविधा

कंपनी के जनरल मेनेजर आदित्य वर्मा ने बताया कि दूसरे हीरा कंपनियों के विपरीत इज़ुसा डायमंड ज्वेलरी एक्सचेंज और बायबैक जैसी ग्राहकों की समस्या का ख्याल रखती है. आप किसी भी शहर में इज़ुसा डायमंड के उत्पादों को इजुसा के आउटलेट पर खरीद और बेच भी सकते हैं. इसके अलावा हीरे गिरने पर कंपनी 0-7 सेंट तक मुफ्त लगाती है.

इंडिया जोनल हेड रवि वर्मा ने बताया कि ज्वेलरी पहनना लगभग हर नारी की पसंद होती है. इसी तरह हीरा भी दुनिया की नायाब चीजों में से एक हैं जिसे हर एक महिला पहनना पसंद करती है. अक्सर लोगों को यह कीमती और बहुत महंगा लगता है. बहुत लोगों को तो इसके बारे में नॉलेज भी नहीं होता है.