Business Idea: 250 वर्ग फुट जगह में शुरू करें ये बिजनेस, आसानी से होगी 1 लाख की कमाई

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Business Idea: 250 वर्ग फुट जगह में शुरू करें ये बिजनेस, आसानी से होगी 1 लाख की कमाई

Business Idea


Small Business Idea Start Papad Making Business: अगर आप किसी छोटे बिज़नेस (Small Business Idea) को खोलने के बारे में प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. हम आपको एक ऐसे व्यापार के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप कम लागत में इसे शुरू कर सकते हैं.

इस बिज़नेस की मांग केवल शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में भी बढ़ गई है. आज हर कोई पापड़ खाना बहुत पसंद करता है. पापड़ का व्यापार (Start Papad Making Business) बहुत ही फायदेमंद है.

सरकार करेगी मदद-

केंद्र सरकार मुद्रा स्कीम (Mudra Yojana) के तहत इस बिजनेस को शुरू करने के लिए (Small Business) आपकी मदद करती है. सरकार की तरफ से आपको 4 लाख रुपये का लोन सस्ती ब्याज दरों पर दिया जाता है. पापड़ बनाने के (Papad Making Business) बिजनेस में आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जो इस प्रकार है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 6 लाख रुपये की कुल कैपिटल में से 2 लाख रुपये अपने पास से लगाने होंगे.

ऐसे मिलेगा सस्ता लोन-

सरकार की मुद्रा योजना के तहत आपको 6 लाख रुपये की कुल कैपिटल में से 4 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. आपको अपने बारे में सभी जानकारी देनी होगी. किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी है. ये लोन अमाउंट आपको 5 साल में बैंक को वापस करना होगा.

कम लागत का बिजनेस-

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पापड़ का बिजनेस सिर्फ 2 लाख रुपये में शुरू हो सकता है. इसके लिए नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ने एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है, जिसकी मदद से आपको मुद्रा स्कीम के तहत 4 लाख रुपये का लोन सस्ते रेट में दिया जाता है. 6 लाख रुपये के कुल निवेश से करीब 30 हजार किलोग्राम की प्रोडक्शन कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 6 लाख रुपये का खर्च आता है. इसमें कुल खर्च में फिक्स्ड कैपिटल और वर्किंग कैपिटल का खर्च शामिल है.

इन मशीनों की होगी जरूरत-

पापड़ बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको स्विफ्टर, दो मिक्सर, प्लेटफॉर्म बैलेंस, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओवन, मार्बल टेबल टॉप, चकला बेलन, एल्युमीनियम के बर्तन और रैक्स जैसी मशीनरी की जरूरत पड़ती है. जिन्हें आप नए और पुराने भी खरीद सकते है.

इतनी चाहिए जगह-

इस बिजनेस के लिए कम से कम 250 वर्ग फुट की जगह की जरूरत होगी. अगर आपके पास खुद की जगह नहीं है, तो इसे किराये पर ले सकते है. जिसके लिए कम से कम 5 हजार रुपये आपको किराया हर महीने देना होगा. साथ ही मैनपावर में 3 अनस्किल्ड लेबर, 2 स्किल्ड लेबर और एक सुपरवाइजर की जरूरत होगी. इनकी सैलरी पर 20 से 25 हज़ार रुपये महीना खर्चा होगा.

ऐसे करे प्लानिंग-

आपको इस बिजनेस के लिए फिक्स्ड कैपिटल में 2 मशीन, पैकेजिंग मशीन इक्विपमेंट लेनी होगी. साथ ही वर्किंग कैपिटल में स्टाफ की 3 महीने की सैलरी, 3 महीने में लगने वाला रॉ मैटेरियल खरीदने के लिए पैसों का इंतजाम रखना होगा. इसके अलावा किराया, बिजली, पानी, टेलीफोन का बिल खर्च भी शामिल हैं.

इतनी होगी कमाई-

रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्ट बनने के बाद इसे थोक में बेच सकते है. इसके लिए छोटे किराना स्टोर और सुपर मार्केट और बड़े रिटेलर की मदद से आप संपर्क कर सकते है. इससे आपकी सेल बढ़ सकती है. पापड़ के बिजनेस में मुनाफा निवेश राशि का 5वा हिस्सा होता है. यदि आप 5 लाख रु लगाएं, तो हर महीने आपको 1 लाख रु कमाई हो सकती है. इसमें आपका प्रोफिट 35 40 हजार रु तक हो सकता है.