Business Ideas : घर बैठे महिलाओं के लिए बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज, कम निवेश में होगा अधिक मुनाफा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Business Ideas : घर बैठे महिलाओं के लिए बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज, कम निवेश में होगा अधिक मुनाफा

Women Employment

Photo Credit: upuklive


महिलाओं के लिए थैला बनाने का बिजनेस भी फायदेमंद हो सकता हैं। थैला बनाने में जूट की (Work from Home Business)रंगाई करने के बाद अलग-अलग डिजाइन से थैला बनाए जाते हैं। 

आज के समय में  महिलाएं भी पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। कई महिलाएं नए-नए स्टार्टअप आइडियाज के साथ आगे आ रही  हैं। ऐसे में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना फायदेमंद हो सकती हैं।

इस योजना का मकसद रोजगार के अवसर पैदा करना है। इस योजना के तहत(Low Cost Business) महिलाएं बड़ी ही आसानी से घर बैठे इन बिजनेस में अपना करियर बना सकती हैं।

थैला बनाने का व्यवसाय

महिलाओं के लिए थैला बनाने का बिजनेस भी फायदेमंद हो सकता हैं। थैला बनाने में जूट की (Work from Home Business)रंगाई करने के बाद अलग-अलग डिजाइन से थैला बनाए जाते हैं।

जूट के बुने आकर्षक हैंडबैग को खरीदने के लिए महिलाओं व छात्राओं में भी उत्साहित रहते है।

पतंग बनाने का काम

इसके अलावा पतंग बनाने का कार्य भी रामपुर का एक प्राचीन पारंपरिक उद्योग है। बता दें कि हाथ (Women Employment)से बनाई जाने वाली विभिन्न आकार की पतंगों के कारण रामपुर का उत्तर प्रदेश में एक विशिष्ट स्थान है।

रामपुरी टोपी का कार्य

रामपुर की टोपी भी अपनी उत्कृष्ट शिल्प कौशल के लिए प्रशंसा बटोरे हुए है। यहां टोपी की शुरुआत(Kite Making ka bussiness) नवाबी दौर से हुई। यहां पर रामपुरी टोपी का बिजनेस करके भी मोटी कमाई हो सकती हैं।

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

इतना ही नहीं इसके अलावा महिलाएं  घर बैठे सौंदर्य और स्वास्थ्य का भी काम कर सकती हैं। इसमें महिलाएं खुद का पार्लर स्थापित कर बढ़िया कारोबार कर रही हैं।

इसमें इस योजना के तहत महिलाओं को हस्तशिल्प कार्य करने के लिए विशेष छूट भी देने का प्रावधान किया गया है। बता दें कि उन्हें बैंक द्वारा करीब 25(Business for Women) प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी।