24 हजार की सस्ती कीमत पर खरीदें Royal Enfield की एडवेंचर बाइक

Budget Dhamaka : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की प्रीमियम बाइक सेगमेंट में कई बेहतरीन बाइक मौजूद हैं। इन बाइक्स में पॉवरफुल इंजन के साथ ही आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाते हैं।
इस रिपोर्ट में आज हम आपको कंपनी की लोकप्रिय बाइक रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) के बारे में जानकारी देंगे। यह कंपनी की आकर्षक लुक वाली बाइक है।
इस बाइक के Blazing Black And Skyline Blue वेरिएंट को कंपनी ने 2,04,921 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 2,43,318 रुपये तक जाती है।
ऐसे में इस बाइक को खरीदने के लिए 2.43 लाख रुपये की जरूरत पड़ती है। लेकिन आप इस बाइक को अपने बजट में भी खरीद सकते हैं।
कंपनी इसपर फाइनेंस प्लान की सुविधा ऑफर कर रही है। जिसका लाभ उठाकर आप इस बाइक को बहुत ही आसान किस्तों में खरीद सकते हैं।
Royal Enfield Scram 411 का फाइनेंस प्लान
कंपनी की बाइक रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) के Blazing Black And Skyline Blue वेरिएंट को खरीदने के लिए बैंक 2,15,525 रुपये का लोन देती है।
यह लोन आपको 3 वर्ष यानी 36 महीने और 6 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर मिलता है। इसके बाद 24 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट के कंपनी के पास जमा करके इस बाइक को खरीद सकते हैं।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) के Blazing Black And Skyline Blue वेरिएंट पर बैंक से मिले लोन को आप हर महीने 6,557 रुपये की मंथली ईएमआई के रूप में जमा कर सकते हैं।
Royal Enfield Scram 411 का इंजन
कंपनी की इन बाइक में 411 सीसी का इंजन लगा हुआ है। इस इंजन की क्षमता 24.31 पीएस की अधिकतम पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।
इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकव माइलेज की बात करें तो कंपनी इसमें ARAI द्वारा सर्टिफाइड 38.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।