31 दिसंबर के पहले खरीद लीजिए ट्रायम्फ की ये धांसू बाइक, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

31 दिसंबर के पहले खरीद लीजिए ट्रायम्फ की ये धांसू बाइक, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

 Triumph Speed 400


 नई दिल्ली: कुछ दिन पहले ही बजाज और ट्रायम्फ ने अपनी स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप के तहत पहली दो बाइक अनवील की थी, जिसकी घोषणा 2020 में की गई थी। स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X को कुछ समय पहले भारत में लॉन्च की गई है।

नई स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X ट्रायम्फ की सबसे किफायती 400cc बाइक हैं, जिस पर कंपनी बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है।

ट्रायम्फ अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमतें 2,33,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इस ऑफर की डिटेल्स जानते हैं

स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X स्टाइलिंग क्यूज

ट्रायम्फ की ओर से सबसे किफायती पेशकश होने के नाते स्पीड 400 बिक्री के मामले में ब्रांड के लिए एक नया रिकॉर्ड सेट कर सकती है, क्योंकि अभी कंपनी इन दोनों किफायती मोटरसाइकिलों पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

बता दें कि वर्तमान में ट्रायम्फ की 400 रेंज रॉयल एनफील्ड 350 के बाद सबसे अधिक बिकने वाली 300cc से 500cc सेगमेंट बाइक है।

स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X के कलर ऑप्शन 

बजाज ऑटो लिमिटेड द्वारा को-डेवलप दो ट्रायम्फ बाइक भारत में चाकन में बजाज ऑटो प्लांट में बनाई गई है। ट्रायम्फ स्पीड 400 की स्टाइलिंग स्पीड ट्विन 900 से ली गई है, जबकि स्क्रैम्बलर 400X की कुछ डिजाइन स्क्रैम्बलर 900 से ली गई है।

दोनों बाइक्स को अलग-अलग रंग विकल्प मिलते हैं। ट्रायम्फ स्पीड 400 को कार्निवल रेड, कैस्पियन ब्लू और फैंटम ब्लैक स्क्रैम्बलर 400X में खाकी ग्रीन, कार्निवल रेड और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X का व्हीलबेस क्रमशः 1,377mm और 1,418mm है। हालांकि, दोनों बाइक्स के डायमेंशन बिल्कुल अलग हैं।