इस बांड को खरीदने से होगी जबरदस्त कमाई, 1 लाख के निवेश पर बनेंगे 2.28 लाख रुपए

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इस बांड को खरीदने से होगी जबरदस्त कमाई, 1 लाख के निवेश पर बनेंगे 2.28 लाख रुपए

gold bond

Photo Credit: upuklive


Gold Bond: आज के समय में हर आम आदमी निवेश के अलग-अलग माध्यम को देख रहा है। कोई शेयर बाजार में तो कोई बैंक की तरफ। पर इस समय गोल्ड ने भी धूम मचाई हुई है। रेट हर दिन ऊपर जा रहे हैं। अब तो शादी का सीजन आ गया है तो सोने की कीमतों में ये तेजी बने रहने की उम्मीद है।

साथ ही गोल्ड में निवेश करने के भी कई जरिए हैं। आपने सुना होगा सॉवरेन गोल्ड लोन के बारे में। पहले आपको इसकी खबर बता देते हैं। दरअसल साल 2015 में जो गोल्ड बॉन्ड स्कीन जारी की गई थी, वो इसी 30 नवंबर को मैच्योर हो रहे हैं।

जब ये जारी किए गए थे तब रेट 2,684 रुपए प्रति ग्राम था, वहीं अब इसका भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) पर 6,161 रुपए प्रति ग्राम पहुंच गया है।

कैसे तय होता है इसका आखिरी प्राइस 

यानी कह सकते हैं कि सीधे तौर पर 128 फीसदी का रिटर्न इस पर मिल रहा है। यानी साल 2015 में अगर 1 लाख का निवेश किया गया हो तो अब उसकी कीमत 8 साल बाद 2.28 लाख रुपए हो गई होगी।

गोल्ड बॉन्ड के मैच्योर होने के नियम की अगर बात करें, तो जिस समय यह मैच्योर हो होता है उसके ठीक हफ्ते पहले की रेट का एक एवरेज, इसके क्लोजिंग के लिए रखा जाता है। यानी जो अभी IBJA पर 6,161 रुपए प्रति ग्राम गोल्ड का रेट चल रहा है उसी का एवरेज RBI 30 नवंबर 2023 को निकाल लेगी।

फिजिकल गोल्ड तो बना रहा है रिकॉर्ड

अगर फिजिकल गोल्ड की बात करें तो प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत आज 63,365 तक पहुंच गई है। साल 2023 में ही सोने ने अपने हाईएस्ट लेवल को छुआ था, जो 61,646 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। यानी इससे पता लगता है की गोल्ड सिर्फ अपने हाईएस्ट लेवल से ₹30 नीचे है। अब जब शादी का सीजन चल रहा है तो ये हाईएस्ट लेवल आने वाले कुछ समय में टूट सकता है।

धोखेधड़ी की नहीं है कोई टेंशन

आपको बताते चलें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के फॉर्मेट में होते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। RBI सीधे तौर पर इन बॉन्ड्स को जारी करता है, तो किसी भी धोखेधड़ी की संभावना नहीं रहती है।