Cardamom Farming Business: थोड़े दिनों में मालामाल बनने का अनोखा तरीका
Cardamom Farming Business : आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम आदमी का नौकरी से घर चलना भी मुश्किल हो रहा है ऐसे में हर आम इंसान अपना खुद का बिजनेस ( Business Idea ) करने की इच्छा रखता है।
अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए शानदार बिजनेस आइडिया जिसके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं आज हम बात कर रहे हैं इलायची की खेती के बिजनेस ( Cardamom Farming Business ) की।
Business Idea
इस बिजनेस ( Business Idea ) के प्रोडक्ट के डिमांड भारत से लेकर विदेश में भी काफी ज्यादा है ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इलायची की खेती के बिजनेस ( Cardamom Farming Business ) को एक प्रकार से नगरी फसल भी माना जाता है क्योंकि इस बिजनेस के प्रोडक्ट के जरिए आप लाखों रुपए की कमाई एक झटके में कर सकते हैं। इलायची का इस्तेमाल खास तौर पर खुशबू के लिए किया जाता है और स्वाद के लिए किया जाता है आईए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी।
Business Opportunities in India
अगर आपको इस बिजनेस ( Business Idea ) की खेती करना है तो आपको बता दे इलायची की खेती का बिजनेस काली मिट्टी में होता है। इलायची की खेती उसे जगह ज्यादा होती है जहां का तापमान 10 डिग्री से 40 डिग्री के बीच का हो इलायची का पौधा 2 फीट लंबा होता है
इस पौधे का ताना 1 से 2 मीटर तक लंबा होता है। साथ ही इस बिजनेस के प्रोडक्ट की पत्तियां 60 सेंटीमीटर तक लंबी होती है इलायची का पौधा 2 फीट की दूरी पर लगाना होता है। आपको बता दे कि इस बिजनेस के प्रोडक्ट को तैयार होने में करीब 3 से 4 साल का वक्त लगता है।
Cardamom Farming Business
इलायची की खेती के बिजनेस ( Cardamom Farming Business ) के पौधे को खास तौर पर बारिश के मौसम में लगाया जाता है। आप इस खेती को शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे जुलाई में शुरू कर सकते हैं आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा। जहां पर भी आप इलायची का पौधा लगाते हैं वहां छाया ही होनी चाहिए क्योंकि ज्यादा धूप से इलायची की पैदावार कम भी हो सकती है।
Low Investment High Profit Startup
इलायची की खेती के बिजनेस ( Cardamom Farming Business ) में जब इलायची पूरी तरह सूख जाती है फिर उसकी कटाई की जाती है और हाथों से जाअल पर रगड़ा जाता है फिर इसे अलग-अलग आकार में चैट लिया जाता है।
अगर आप एक हेक्टर में इस बिजनेस के प्रोडक्ट की खेती करते हैं तो करीब डेढ़ सौ किलोग्राम तक इलायची उगा सकते हैं जिसकी मार्केट में कीमत ₹2000 प्रति किलो है इस हिसाब से आप इस बिजनेस ( Business Idea ) से आसानी से लाखों और रुपए कमा सकते हैं।