पर्सनल लोन के बजाय चुने कुछ और ऑप्शन, डिटेल में जाने सब यहाँ

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

पर्सनल लोन के बजाय चुने कुछ और ऑप्शन, डिटेल में जाने सब यहाँ

Bank Loan


Personal Loan : जब भी किसी को अचानक से फाइनेंशियल समस्या आती है तो अधिकर लोग अपनी एफडी तुड़वाते है या फिर पर्सनल लोन ले लेते हैं। लेकिन पर्सनल लोन की ब्याज दरें काफी ज्यादा होती है।

लेकिन क्या आपको पता हें कि आप पर्सनल लोन के बजाय कुछ और ऑप्शन को भी चुन सकते हैं। ये ऐसे ऑप्शन है जिनसे आपकी जेब पर काफी कम प्रभाव पड़ता है। इसके साथ में लोग लोन भी जल्दी मिल जाएगा और ब्याज भी काफी कम चुकाना होगा।

एफडी पर मिलेगा लोन

क्या आपको पता है कि आपके द्वारा कराई गई एफडी पर भी लोन लिया जा सकता है। आपकी एफजी की वैल्यू का 90 से 95 फीसदी तक का पैसा लोन के रूप में लिया जा सकता है। इसमें किसी भी तरह की सिक्योरिटी की भी आवश्यकता नहीं होती है।

इसके साथ में इसमें किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस का भी भुगतान नहीं करना होगा। एफडी पर मिलने वाले ब्याज से एक या दो फीसदी ज्यादा दर से ब्याज  का भुगतान करना होगा। इसीलिए ये लोन से सस्ता ही है।

पीपीएफ पर मिलने वाला लोन

अगर आपने भी पीपीएफ में निवेश किया है तो इस पर आप लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका पीपीएफ खाता कम एक साल पुराना होना चाहिए। आपके खाते में जमा रकम के आधार पर ही लोन भी दिया जाता है।

पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज से एक या फिर दो फीसदी ब्याज ज्यादा भुगतान करना होता है। मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

इसका अर्थ है कि पीपीएफ पर मिलने वाला लोन 8.1 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा। गोल्ड लोनअगर आपके पास एफडी नहीं है और न ही पीपीएफ खाता है तो आप गोल्ड पर लोन ले सकते हैं।

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक अगर 3 लाख रुपये तक का लोन लिया जाता है तो उस पर आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस का पेमेंट नहीं करना होगा। इसे काफी सेफ लोन माना जाता है। एसबीआई में 8.70 फीसदी की दर से गोल्ड लोन दिया जाता है जो कि पर्सनल लोन से कम ही है।