CNG Cars: मात्र 3 लाख में मिल रहीं ये सीएनजी कारें, देखिये पूरी लिस्ट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

CNG Cars: मात्र 3 लाख में मिल रहीं ये सीएनजी कारें, देखिये पूरी लिस्ट

CNG Cars


CNG Cars Under 3 Lakh : सीएनजी कारों की डिमांड भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है. हालांकि बाकी कारों की तरह इन्हें खरीदने के लिए आपको लाखों रुपये चुकाने पड़ेंगे. एक पेट्रोल मॉडल के मुकाबले उसी कार का सीएनजी वर्जन आपको करीब 1 लाख रुपये तक महंगा मिलेगा.

ऐसे में जो लोग सस्ते में सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. मार्केट में सेकेंड हैंड सीएनजी कारों के भी ढेर सारे ऑप्शन हैं. हम आपके लिए 3 लाख रुपये से सस्ती पुरानी सीएनजी कारों के विकल्प लेकर आए हैं. इन्हें हमने Cars24 पर देखा है. 

2011 Hyundai i10 SPORTZ

2011 मॉडल की इस सीएनजी हुंडई आई 10 के लिए वेबसाइट पर 2.4 लाख रुपये की डिमांड की गई है. कार ग्रे कलर की है और फर्स्ट ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP-32 है. यह मैनुअल गियरबॉक्स में है और इसका इंश्योरेंस Nov 2023 तक वैलिड है.

2011 Maruti Swift LXI 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी आप सीएनजी में खरीद सकते हैं. यह 2011 मॉडल वाली कार है, जो अब तक 80,296 km चल चुकी है. इसके लिए 2.68 लाख रुपये की डिमांड की गई है. कार सफेद कलर की है और सेकेंड ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-5C है. 

2016 Maruti Alto 800 LXI

2016 मॉडल की इस सीएनजी मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 के लिए वेबसाइट पर 2.91 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह अब तक 98,080 km चल चुकी है. कार ब्लैक कलर की है और फर्स्ट ओनर है.

इसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP-32 है. यह मैनुअल गियरबॉक्स में है और इसका इंश्योरेंस Nov 2023 तक वैलिड है.

2016 Hyundai Eon MAGNA PLUS

हुंडई ईयॉन को भी आप सीएनजी में खरीद सकते हैं. यह 2016 मॉडल वाली कार है, जो अब तक 78,758 km चल चुकी है. इसके लिए 2.79 लाख रुपये की डिमांड की गई है. कार सफेद कलर की है और सेकेंड ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP-14 है.