ग्राहकों को पसंद नहीं आई ये SUV! 6 महीने में बिकी सिर्फ 4 यूनिट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

ग्राहकों को पसंद नहीं आई ये SUV! 6 महीने में बिकी सिर्फ 4 यूनिट

Citroen C5 Aircross


भारतीय बाजार में फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) की डिमांड कुछ ज्यादा खास नहीं है। मई 2024 में सिट्रोएन (Citroen) की टोटल सेल 515 यूनिट रही। वहीं, पिछले महीने सिट्रोएन की SUV C5 एयरक्रॉस का खाता तक नहीं खुला। 

जी हां, मई 2024 में सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) की बिक्री 0 यूनिट रही। हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले 6 महीने से सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की बिक्री 3 यूनिट से भी कम है। पिछले 6 महीने की बात करें तो इस एसयूवी की मात्र 4 यूनिट सेल हुई हैं। आइए ग्राफ के माध्यम से इसकी बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

महीना बिक्री संख्या
दिसंबर 2023 2
जनवरी 2024 1
फरवरी 2024 0
मार्च 2024 0
अप्रैल 2024 1
मई 2024 0

ऊपर बिक्री चार्ट में देखा जा सकता है कि सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस SUV का कई महीने खाता तक नहीं खुला है। पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा इसकी दिसंबर 2023 में 2 यूनिट सेल हुई थी। वहीं, फरवरी 2024, मार्च 2024 और पिछले महीने मई 2024 में सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस का खाता तक नहीं खुला। पिछले 6 महीने में इसकी कुल 4 यूनिट सेल हुई है।

इंजन पावरट्रेन

सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 177ps की पावर और 400nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ दो ड्राइव मोड ईको और स्पोर्ट मिलता है। वहीं, इसमें स्टैंडर्ड, स्नो, ऑल टेरेन - मड, डैम्प और ग्रास और सैंड जैसे ट्रेक्शन कंट्रोल मोड भी दिए गए हैं।

फीचर्स क्या-क्या हैं?

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ड्राइवर ड्रॉजीनेस डिटेक्शन, हिल असिस्ट, पार्क असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत कितनी है?

सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस की कीमत भारतीय बाजार में 36.91 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 37.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।