बेटी के भविष्य का निवेश: सुकन्या समृद्धि योजना से 70 लाख रुपये कैसे कमाएं

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बेटी के भविष्य का निवेश: सुकन्या समृद्धि योजना से 70 लाख रुपये कैसे कमाएं

Sukanya Samriddhi Yojana

Photo Credit:


Sukanya Samriddhi Yojana : मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़कर बिटिया अमीर बन सकती हैं. बेटी का योजना में अकाउंट माता-पिता को ओपन कराना होगा. योजना से बेटी को जोड़ने के लिए उम्र 10 से अधिक से कम होनी चाहिए. 

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए किसी वरदान की तरह है. इस योजना में अपनी बिटिया के नाम अकाउंट ओपन कराकर मोटा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. घर में जुड़वा बच्चियों की किलकारियां गूंजी तो संयुक्त खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार की तरफ से ब्याज दिया जा रहा है.

सरकार ब्याज की दरों को हर तिमाही में संशोधित करती है. क्या आप जानते हैं कि बेटी का नाम पर निवेश करके आप 70 लाख रुपये तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. अगर नहीं जानते तो फिर आप नीचे आर्टिकल में हम पूरा कैकुलेशन बताने जा रहे हैं, जिससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. कैसे अपनी लाडो को अमीर बना सकते हैं. यह सब नीचे आराम से डिटेल जान सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी बातें

मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़कर बिटिया अमीर बन सकती हैं. बेटी का योजना में अकाउंट माता-पिता को ओपन कराना होगा. योजना से बेटी को जोड़ने के लिए उम्र 10 से अधिक से कम होनी चाहिए. अगर 10 साल से अधिक उम्र है तो फिर योजना में अकाउंट ओपन नहीं हो सकेगा. इस योजना के तहत लोगों को 8.2 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. प्रत्येक तिमाही में दरों को अपडेट किया जाता है.

निवेश से जुड़ी जरूरी बातें

बेटी का योजना में खाता ओपन करवाकर हर हर महीने के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. निवेश की मिनिमम राशि 250 रुपये से अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निर्धारित है. 15 साल की आयु तक निवेश करा होगा. फिर छह साल तक योजना की तरफ को मुड़कर ना देखें. स्कीम की मैच्योरिटी सीमा 21 साल निर्धारित की गई है. मैच्योरिटी पर एक मुश्त तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं.

कैसे मिलेगा लगभग 70 लाख रिटर्न

सुकन्या समृद्धि योजना में आपकी बेटी को 21 साल की उम्र में कैसे लगभग 70 लाख का रिटर्न मिल जाएगा, इस तरीके को सही से जान सकते हैं. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए 2024 में बेटी के 1 साल का होने पर सुकन्या समृद्धि योजना में खाता ओपन कराया। प्रति वित्त साल में 1,50,000 रुपये निवेश करेंगे, तो 2045 में मैच्योरिटी पर 69,27,578 रुपये का रिटर्न ले सकते हैं. इसमें आपका निवेश 22,50,000 रुपये होगा. बाकी 46,77,578 रुपये ब्याज की राशि होगी.