क्या आपने दिल्ली मेट्रो में नई सुविधा का लाभ उठाया?

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

क्या आपने दिल्ली मेट्रो में नई सुविधा का लाभ उठाया?

delhi metro services

Photo Credit: upuklive


दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन अक्सर ही अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाती है। ऐसे में जनवरी 2024 में सरकार ने डिजिटल लॉकर की शुरुआत की थी, जिसकी मदद से मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों का काफी ही ज्यादा आसानी हो रही है।

दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई नियम बनाए है। वहीं कई ऐसी सुविधाएं भी जारी की गई है। जोकि यात्रियों (Locker facility in Delhi metro station list) के सफर को और भी ज्यादा आसान बना देती है। इन्हीं में से एक डिजिटल लॉकर होता है।

डिजिटल लॉकर की मदद से यात्रि अपने सामान को काफी ही ज्यादा सुरक्षित रख रहे हैं। इस लॉकर का यूज करना भी काफी ही ज्याद आसान होता है। वहीं सरकार का कहना है कि ये यात्रियों के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बढ़ाता है।

जानिये कब शुरू की गई थी ये सुविधा

दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन अक्सर ही अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाती है। ऐसे में जनवरी 2024 में सरकार ने डिजिटल लॉकर की शुरुआत की थी, जिसकी मदद से मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों का काफी ही ज्यादा आसानी हो रही है। अब लोगों के लिए सामान (Metro locker app) रखना और भी ज्यादा आसान रहने वाला है।

ऐसे में यात्रियों के लिए ये एक राहत का सबाब हो सकता है। हाल में 228 मेट्रो स्टेशन पर इस डिजिटल लॉकर की सुविधा को उपलब्ध कराया जा चुका है। इसे लोग स्मार्ट बॉक्स के नाम से भी जानते हैं। इसमें यात्री अपने सामान को कुछ घंटे, दिन या महीने के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसे में उनका सामान सुरक्षित रहता है। 

इन चीजों के लिए लोग कर रहे हैं डिजिटल लॉकर का यूज

अक्सर देखा जाता है कि ऐसे यात्री डिजिटल लॉकर थोड़ा ज्यादा पसंद करते हैं जो रोजाना ही मेट्रो से सफर करते हैं। वहीं उनको कुछ सामान जैसे- लैपटॉप, फाइल्स या (Delhi metro locker charges) कोई अन्य चीज जो डेली लेकर जानी होती है। वो उन सामानों को काफी ही ज्यादा आसानी से ही डिजिटल लॉकर में रख देते हैं। साथ ही साथ जरूरत होने पर उन सामान को निकालकर ले जा सकते हैं। वहीं लोग इन लॉकर का यूज शॉपिंग के दौरान भी कर रहे हैं।

जानिये किस तरीके से करना होगा डिजिटल लॉकर का इस्तेमाल 

डिजिटल लॉकर का यूज करने के लिए आपको सबसे पहले मोमेंटम 2.0 नामक ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। वहीं इस ऐप के डाउनलॉड हो जाने के बाद ही में आपको एंड्रॉइड और आईओएस दोनों फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला है। इसके बाद आपको ऐप में (Delhi Metro locker booking) लॉगिन करना होगा।

यहां पर आपको लॉकर को किराए पर लेने का ऑप्शन दिखेगा उसे चुनें। इसके बाद ही में आपको लॉकर का साइज और सामान को रखने के समय को सलेक्ट करना होगा। ऐसा करने के बाद आप भुगतान करें और फिर आखिर में ही लॉकर की स्क्रीन पर आपना पिन दर्ज करें।

मात्र इतने रुपये में किराये पर ले सकते हैं लॉकर 

अगर आप मेट्रो में दिए गए लॉकर का यूज करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले लॉकर के साइज को चुनना होगा। साइज के हिसाब से ही लॉकर की कीमत तय की जाती है। आप आमतौर पर 1 से 6 घंटे के लिए डिजिटल लॉकर को किराए पर ले सकते हैं। डिजिटल लॉकर को खोलने और बंद (Delhi Metro locker size) करने के लिए एक कोड दिया जाता है जिसे यात्री खुद एंटर करता है।

वहीं अगर प्राइज के बारे में बात करें तो आपको छोटे साइज के डिजिटल लॉकर के लिए 20 रुपये अदा करने होते हैं। वहीं मीडियम साइज के डिजिटल लॉकर की कीमत 30 रुपये है। इसके अलावा अगर आप बड़े साइज के डिजिटल लॉकर को लेते हैं तो इस लॉकर की कीमत 40 रुपये रहने वाली है।