सोने की खोज मत करो, लगाओ ये पेड़ और बन जाओ मालामाल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

सोने की खोज मत करो, लगाओ ये पेड़ और बन जाओ मालामाल

Tree Farming

Photo Credit: upuklive


Tree Farming : ये तो आप जानते ही है कि चंदन एक सहाबहार पेड़ (sandalwood cultivation) है। इसकी खुशबू और औषधीय गुणों की वजह से इसकी काफी मांग होती है। 

नौकरी के साथ ही एक ऐसा बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है जिसको कि आपको ज्यादा समय देने की जरूरत भी न पड़ें और आपका बिजनेस भी टिप टॉप चले तो आज हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताने वाले (Business idea)  है जो कि खेती से संबंधित है।

जी हां हम यहां बात कर रहे है चंदन के पेड़ की खेती की जो कि आपको करोड़ों का मालिक बनने में सहायता करने वाली है। ये एक ऐसा पेड़ है जो कि सालों में तैयार होता है और इसकों इतनी रख रखाव की जरूरत शुरूआत में तो नही होती है। 

चंदन की खेती 

ये तो आप जानते ही है कि चंदन एक सहाबहार पेड़ (sandalwood cultivation) है। इसकी खुशबू और औषधीय गुणों की वजह से इसकी काफी मांग होती है। चंदन की खेती कर आप मालामाल हो सकते हैं। इसकी खेती की खासियत ये है कि इसे आप पूरे खेत में भी लगा सकते हैं और चाहें तो खेत के किनारे-किनारे लगाकर अंदर खेत में कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं।

चंदन की खेती से होगी इतनी कमाई

अगर आपने चंदन की खेती करने का प्लान कर लिया (sandalwood farming tips) है आप बता दें कि इससे आपको बंपर कमाई होने वाली है। आप चंदन की खेती कर करोड़ों रुपये कमा सकते हैं। जानकारों की मानें तो आप एक चंदन के पेड़ से 5 से 6 लाख रुपये तक कमा सकते (earninh from sandalwood cultivation)  हैं। एक एकड़ में आप करीब 600 चंदन के पेड़ लगा सकते हैं। अगर आप 600 पेड़ लगा रहे हैं,  तो आप 12 साल में करीब 30 करोड़ रुपये कमा सकते हैं। 

सरकार ही कर सकती है चंदन का निर्यात

चंदन की खरीद और बिक्री पर सरकार ने रोक लगा रखी है। 2017 में बने नियम के अनुसार, चंदन की खेती कोई भी कर सकता है, लेकिन चंदन का एक्सपोर्ट सिर्फ सरकार ही कर सकती (who can export sandalwood) है। 

इस खेती में इन बातों का रखें खास ख्याल

चंदन की खेती के दौरान जो बात सबसे ज्यादा ध्यान में रखनी चाहिए वो ये कि चंदन की खेती में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं (Sandalwood cultivation does not require much water) होती। इसलिए चंदन के पेड़ निचले इलाके में अच्छी तरह नहीं बढ़ते। वहीं, दूसरी चीज जो ध्यान रखनी है, वो ये कि चंदन के पेड़ को कभी अकेले नहीं लगाना चाहिए। चंदन के पेड़ के पास होस्ट का पौधा (host plant) लगाना जरूरी होता है। 

चंदन की खेती के साथ क्यों जरूरी है होस्ट का पौधा?

चंदन की ग्रोथ (sandalwood growth) के लिए होस्ट जरूरी होता है। होस्ट के पौधे की जड़ें, जब चंदन के पेड़ की जड़ों से मिलती हैं तभी चंदन का विकास तेजी से होता है। चंदन के पौधे से 4-5 फीट की दूसरी पर होस्ट के पौधे को लगाया जा सकता है। 

ऐसे करें चंदन के पौधे की सुरक्षा

चंदन के पौधे को किसी भी महीने में लगा सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि जब आप चंदन के पौधे को लगा रहे हों, तब उसकी उम्र दो से ढाई साल होनी चाहिए। चंदन के पौधे (how to protect sandalwood plant) को लगाने के बाद साफ-सफाई का ध्यान रखना पड़ता है। साथ ही आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि चंदन के पौधे का पास पानी का जमाव न हो।

बरसात के मौसम में चंदन के पौधे के आसपास जलभराव को रोकने के लिए आप इसकी मेड़ को थोड़ा ऊपर रखें, ताकि पानी का जमाव जड़ के पास न पहुंचे। 

चंदन के पौधे की कीमत

चंदन की लकड़ी (sandalwood) को सबसे ज्यादा महंगी लकड़ी माना जाता है। एक पेड़ से किसान को आराम से 15 से 20 किलो लकड़ी मिल जाती है। चंदन का पौधा किसान 100 से 130 रुपये तक में खरीद सकते हैं। वहीं, इसके साथ लगने वाले होस्ट पौधे की कीमत 50 से 60 रुपये होती है। 

चंदन के पौधे को लगने के 8 साल तक किसी बाहरी सुरक्षा की जरूरत नहीं होती। लेकिन जब एक बार चंदन की लकड़ी पकने लगती है, इसकी महक फैलने लगती है। तब चंदन के पेड़ को दूसरे जानवरों से बचाने की जरूरत होती है। इसके बचाव के लिए किसान खेत की घेराबंदी कर सकते हैं।