PAN Card डाउनलोड करना हुआ आसान! स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

PAN Card डाउनलोड करना हुआ आसान! स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

PAN Card


Pan Card Online Apply : अगर आप के पास में अभी तक पैन कार्ड नहीं हैं, तो परेशान न हो क्योंकि यहां पर घर बैठे पैन कार्ड आवेदन का तरीका बता रहे हैं, जिससे आप को कोई परेशानी नहीं होगी, फीस का पेमेंट भी ऑनलाइन हो जाएगा

देश में फाइनेंसियल कामकाज के लिए पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज में से एक है, जिसे आयकर विभाग के द्धारा जारी किया जाता है। तो वही बैंक में खाता खोलना हो, टैक्स भरने, निवेश करने जैसे कई कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

इस सरकारी दस्तावेज पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होती है। पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) में व्यक्ति का टैक्स और निवेश सम्बंधित डाटा होता है।

अगर आप के पास में अभी तक पैन कार्ड नहीं हैं, तो परेशान न हो क्योंकि यहां पर घर बैठे पैन कार्ड आवेदन का तरीका बता रहे हैं, जिससे आप को कोई परेशानी नहीं होगी।

फीस का पेमेंट भी ऑनलाइन हो जाएगा, पैन कार्ड डाक द्धारा आप के घर तक पहुच जाएगा। यहां पर एक और प्रोसेस के द्धारा पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे चुटकियों में करें PAN Card आवेदन

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, NSDL या UTITISL में से एक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद एप्लिकेशन टाइप और ‘कैटेगरी’ चुनें। इसके बाद, उसी पेज पर एप्लिकेशन इंफॉर्मेशन’ सेक्शन में डिटेल्स भरें। जिसके बाद में आप यहां पर मांगी गई जानकारी में नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें।

अब नियमों और शर्तों से एग्री पर टिक करके कैप्चा कोड दर्ज कर एंटर पर क्लिक करें। वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी आए ओटीपी को वेरिफाई करें। जिसके बाद में अस्थायी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाया जाएगा।

फॉर्म को पूरा भरने के बाद, आप पेमेंट करें। पेमेंट करने के बाद में आपको जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा। आपको इन डॉक्यूमेंट स्कैन या अपलोड करें। इसके अलावा कूरियर/पोस्ट के माध्यम से NSDL/UTIITSL को भेज सकते हैं।

फॉर्म सबमिट होने के बाद पैन कार्ड 15 दिनों के भीतर आपके पते पर पहुंचा दिया जाता है। PAN Card डाउनलोड करने के लिए अपनाए ये प्रोसेस सबसे पहले onlineservices.nsdl.com पर जाएं। अब यहां परएक्नॉलेजमेंट नंबर या पैन सेलेक्ट करें।

जिसमें10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक पैन कार्ड नंबर फिल करें। जिसके बाद अपना आधार नंबर भरें,जन्म तिथि, इनकॉरपोरेशन/ फॉर्मेशन सलेक्ट करें। अब आधार एग्री के बॉक्स पर टिक करें। जिसके बाद में कैप्चा कोड में फीड करें और सबमिट करें।

अब इंस्टैंट ई-पैन डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड पीडीएफ’ ऑप्शन पर क्लिक करें। तो वही डाउनलोड किए गए ई-पैन कार्ड की पीडीएफ पासवर्ड मांग जाएगा, जिससे यहां पर फाइल को एक्सेस करने के लिए यूजर को अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।