बढ़ती कीमतों की वजह से टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हुई ये SUV, डिमांड भी हुई काम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बढ़ती कीमतों की वजह से टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हुई ये SUV, डिमांड भी हुई काम

Hyundai


अक्टूबर से फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में उम्मीद इस बात की थी कि कारों की बंपर सेल होगी। साथ ही, जिन कारों की डिमांड मार्केट में बढ़ चुकी है उनकी सेल्स को तगड़ा बूस्ट मिलेगा। हालांकि, एक कार ऐसी भी रही जो पिछले महीने टॉप-10 SUVs कीा लिस्ट से बाहर हो गई।

हम बात कर रहे हैं हुंडई की माइक्रो SUV एक्सटर की। पिछले 3 महीने से टॉप-10 SUVs में जगह बनाने वाली एक्सटर इस बार लिस्ट से बाहर है। इस लिस्ट में 10वें नंबर पर महिंद्रा बोलेरो है। इसकी 9,647 यूनिट बिकीं। यानी एक्सटर की सेल्स इससे भी कम रही है। बता दें कि सितंबर में 8,647 यूनिट के साथ एक्सटर 10वें नंबर पर थी।

एक्सटर खरीदना महंगा भी हो गया

हुंडई अपनी माइक्रो SUV  की कीमतों में भी इजाफा कर चुकी है। अब इस छोटी SUV को खरीदने के लिए 16 हजार रुपए तक ज्याद खर्च करने होंगे। नई कीमतें इस कार के EX MT और SX (O) कनेक्ट MT ट्रिम को छोड़कर सभी पर लागू होंगी।

इस SUV के SX(O) कनेक्ट MT डुअल-टोन वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 16,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। वहीं, टॉप-स्पेक SX (O) कनेक्ट AMT डुअल-टोन पर सबसे कम 5,000 रुपए बढ़ाए हैं। भारत में एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच और मारुति फ्रोंक्स से होता है।

सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलेंगे

हुंडई एक्सटर के बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग्स मिल रहे हैं। इसके EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट जैसे 5 वैरिएंट आते हैं। इन सभी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इसे CNG वैरिएंट में भी ऑफर कर रही है। CNG मोड पर इंजन 69hp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वैरिएंट S और SX ट्रिम्स के साथ आता है।