465 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, लेकिन डिलीवरी के लिए 3 महीने का इंतजार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

465 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, लेकिन डिलीवरी के लिए 3 महीने का इंतजार

 टाटा नेक्सन ईवी


देश के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा कामय है। कंपनी के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर पोर्टफोलियो में 4 मॉडल शामिल हैं।

इसमें नेक्सन EV, पंच EV, टियागो EV और टिगोर EV शामिल हैं। खास बात ये है कि इन सभी की डिमांड बनी हुई है। हालांकि, टाटा के लिए नेक्सन SUV उसका प्रीमियम इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट है। अब मार्केट में इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी आ चुका है। ऐसे में आप भी इस इलेक्ट्रि कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसके वेटिंग पीरियड के बारे में जरूर जान लें।

दरअसल, इसकी डिमांड के चलते देश के अलग-अलग शहरों में इसका वेटिंग पीरियड मैक्सिमम 3 महीने तक पहुंच गया है। हम यहां आपको देश के 20 पॉपुलर शहरों में इसका वेटिंग पीरियड बता रहे हैं। इस लिस्ट में नई दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, कोलकाता, ठाणे, सूरत, गाजियाबाद, चंडीगढ़, कोयंबटूर, पटना, फरीदाबाद, इंदौर और नोएडा शामिल है।

टाटा नेक्सन EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नेक्सन EV में चारों तरफ तेज पैनलिंग मिलेंगे है। इसमें नए हेडलैंप, LED DRLs और बम्पर के साथ फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से रिफ्रेश किया गया है। SUV के सामने एक पूरी-चौड़ाई LED पट्टी दी है, जिसके दोनों तरफ सिक्वेंशल टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं।

साइड प्रोफाइल में एक अलग उभरती हुई बेल्टलाइन और कूपे जैसी प्रोफाइल दी है। इसमें स्पोर्टी एयरो इन्सर्ट के साथ R16 एलॉय व्हील दिए हैं। बैक साइड में एक्स-फैक्टर टेल लाइट्स, स्पॉइलर माउंटेड हिडन रियर वाइपर और फैंग-स्टाइल रिफ्लेक्टर दिए हैं।

इस इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्पोक बैकलिट स्टीयरिंग व्हील, टच कंट्रोल, ईजी ग्रिप वाले स्मार्ट डिजिटल शिफ्टर और वॉयस असिस्टेड सनरूफ जैसी सुविधाओं के साथ नए स्टैंडर्ड तैयार किए गए हैं। इसके ट्रिम्स में क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड शामिल हैं। टॉप-स्पेक वैरिएंट में शामिल फीचर्स में से एक सिनेमैटिक 12.30-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें एक ऐप सूट है जो यूजर्स को अपने फेवरेट म्यूजिक, वीडियो और गेमिंग ऐप्स तक पहुंचने की परमिशन देता है।

अब इस इलेक्ट्रिक SUV की बैटरी का इस्तेमाल गैजेट्स की चार्जिंग और लाइटिंग इक्युपमेंट को चार्ज करने के लिए पावरबैंड के तौर कर पाएंगे। इतना ही नहीं, व्हीकल टू व्हीकल भी इसकी चार्जिंग कर सकते हैं। इसमें JBL सिनेमैटिक साउंड सिस्टम, डिजिटल कॉकपिट, एम्बेडेड मैप्स, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो डिमिंग IRVM और OTA अपडेट शामिल हैं।

नेक्सन EV में पैडल शिफ्टर्स जैसे नए फीचर्स दिए हैं। इसमें ईको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड हैं। मीडियम रेंज (MR) वैरिएंट 30-kWh बैटरी पैक से लैस है। लॉन्ग रेंज (LR) वैरिएंट में 40.5 kWh बैटरी पैक मिलता है। पावर आउटपुट MR के साथ 129 PS और LR के साथ 145 PS है। दोनों के लिए 215 Nm टॉर्क आउटपुट एक समान है। बैटरी पैक IP67 रेटिंग के साथ आता है।

MIDC साइकिल के मुताबिक, MR सिंगल चार्ज पर 325Km और LR सिगंल चार्ज पर 465Km की रेंज देगा। इसके लिए होम चार्जिंग ऑप्शन में 7.2kW AC होम वॉलबॉक्स चार्जर और एक स्टैंडर्ड AC होम वॉलबॉक्स चार्जर शामिल हैं। इसके अलावा 15A पोर्टेबल चार्जर और DC फास्ट चार्जर शामिल हैं। फास्ट चार्जर की मदद से ये सिर्फ 56 मिनट में 10% से 100% तक चार्ज हो जाएगी।

इसकी सेफ्टी की बात करें तो इसमें इन-केबिन इमरजेंस असिस्टेंट बटन, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, iVBAC के साथ ESP, 6-एयरबैग, हिल एसेंट कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो होल्ड, फ्रंट पार्किंग सेंसर और सभी डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए हैं। नेक्सन EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख से 19.49 लाख रुपए तक है। इस महीने इस कार पर 75000 रुपए का डिस्काउंट भी मिल रहा है।