EPFO: बड़ा बदलाव! बंद हुई ये सुविधा, जानें किन PF सब्सक्राइबर्स पर पड़ेगा असर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

EPFO: बड़ा बदलाव! बंद हुई ये सुविधा, जानें किन PF सब्सक्राइबर्स पर पड़ेगा असर

EPFO Rule Change


 नई दिल्ली: भारत में पीएफ कर्मचारियों का एक बड़ा तबका है, जिनके लिए आए दिन नई-नई सुविधाओं का संचालन किया जाता रहता है। अगर आपके घर में किसी शख्स का जॉब करते हुए पीएफ कट रहा तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने वाली है। पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ ने अब एक खास सुविधा को बंद करने का फैसला लिया है, जो कर्मचारियों के लिए किसी बड़े झटके की तरह होगी।

ईपीएफओ ने कोविड एडवांस नाम से चल रही स्कीम पर अब पूर्ण रूप से ताला लगाने वाला है। सरकार इस स्कीम को कोविड-19 की वेब के दौरान लेकर आई थी, जिसका बड़े स्तर पर कर्मचारियों ने फायदा भी उठाया था। अब देशभर में कोरोना पूरी तरह से बेहोश हो चुका है, जिसके बाद ईपीएफओ ने इस स्कीम को भी बंद करेगा। ईपीएफओ ने खुद आधिकारिक रूप से बयान जारी कर यह जानकारी साझा की है।

कर्मचारियों को नहीं मिलेगा यह बड़ा फैसला

ईपीएफओ ने सभी पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है। पैसे निकालने के मामले में EPFO ने अहम फैसला लेते हुए सबको चौंका दिया है। ईपीएफओ ने कोरोना वायरस महामारी के समय PF अकाउंट होल्डर्स को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को अपने फंड से कुछ रकम निकालने के लिए ‘कोविड एडवांस’ नाम से एक नई सुविधा का आगाज किया था।

इसके बाद अब EPFO ​​ने एक बयान जारी कर बड़ी बात कही है। ईपीएफओ ने कहा कि आप कोविड एडवांस के नाम से मिल रही स्कीम को पूरी तरह से बंद होने जा रही है। पीएफ कर्चमारी कोरोना का हवाला देकर फंड का पैसा नहीं निकाल सकते हैं। पहले इसमें तीन महीने तक बेसिक+डीए या ईपीएफ खाते से 75 प्रतिशत तक की निकासी करने का काम कर सकते हैं।

पीएफ कर्मचारियों को सालाना मिलता ब्याज

देशभर में करीब 7 करोड़ पीएफ कर्मचारी हैं, जिनकी सैलरी का एक हिस्सों ईपीएफ अकाउंट में जमा हो जाता है। इस पैसे पर सरकार भी हर साल ब्याज की रकम देती है, जिसका बड़े स्तर पर लोगों को फायदा देखने को मिलता है। अगर आपके घर-परिवार में कोई पीएफ कर्मचारी है तो फिर अब नई सुविधा पर ताला लगने वाला है।